कॉलेज और कॉरपोरेट वर्ग में चैंपियन बने बी योरसेल्फ व डोमिनोज़ वॉरियर्स

0
25

लखनऊ : महिला प्रीमियर लीग की पाँच फ्रेंचाइज़ियों में से एक, यूपी वॉरियर्स द्वारा आयोजित द वॉरियर्स लीग का फिनाले योলো स्पोर्ट्स एरीना, हार्मनी पार्क, लखनऊ में संपन्न हुआ।

इसके साथ ही महिला खेलों और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने वाले इस शहर-व्यापी अंतर-कॉलेज एवं कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल समापन हुआ। फिनाले समारोह की शोभा उत्तर प्रदेश सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग की अपर मुख्य सचिव, लीना जोहरी ने बढ़ाई।

द वॉरियर्स लीग फिनाले

कॉलेज श्रेणी में कप्तान आराध्या शुक्ला के नेतृत्व में बी योरसेल्फ ने चैंपियनशिप खिताब अपने नाम किया, जबकि कप्तान फ़िज़ा की अगुवाई में आयुर्वेदिक हरिकेन उपविजेता रही। कॉरपोरेट श्रेणी में कप्तान सुमित यादव के नेतृत्व में डोमिनोज़ वॉरियर्स विजेता बनी, वहीं कप्तान आशीष की अगुवाई में मास्टर ब्लास्टर ने उपविजेता स्थान हासिल किया।

द वॉरियर्स लीग में लखनऊ के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों की भागीदारी देखने को मिली, जिनमें एमिटी यूनिवर्सिटी, जयपुरिया इंस्टिट्यूट, जीसीआरजी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, आईआईएम लखनऊ, अवध गर्ल्स कॉलेज, बाबू युगराज सिंह कॉलेज, यशराज कॉलेज, श्रीराम स्वरूप ग्रुप और इरम गर्ल्स डिग्री कॉलेज सहित अन्य संस्थान शामिल रहे।

टूर्नामेंट से पहले यूपी वॉरियर्स द्वारा शहरभर में कुल 22 ऑन-ग्राउंड एक्टिवेशन आयोजित किए गए, जिनमें 16 कॉलेज एक्टिवेशन और 6 कॉरपोरेट एक्टिवेशन शामिल थे।

इन गतिविधियों के माध्यम से 5,000 से अधिक लोगों से जुड़ाव हुआ, जिसके परिणामस्वरूप 16 कॉलेज टीमों और 16 कॉरपोरेट टीमों का पंजीकरण हुआ, जो शैक्षणिक और पेशेवर समुदायों में मजबूत भागीदारी को दर्शाता है।

ये एक्टिवेशन प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों, कॉरपोरेट पार्कों और को-वर्किंग स्पेसेज़ जैसे अर्बनैक और एविश (Awfis), साथ ही एचसीएल, एल्डेको और इनमोबी जैसी प्रमुख कंपनियों में आयोजित किए गए, जिससे कॉरपोरेट सेक्टर की व्यापक सहभागिता सुनिश्चित हुई।

लीग में ऑल-गर्ल्स अंतर-कॉलेज मुकाबलों के साथ-साथ मिश्रित-लिंग कॉरपोरेट टूर्नामेंट भी शामिल थे, जो टीमवर्क, समानता और प्रतिस्पर्धात्मक भावना का उत्सव रहे।

द वॉरियर्स लीग का सफल समापन महिला सशक्तिकरण और उत्तर प्रदेश में क्रिकेट के सतत विकास के प्रति यूपी वॉरियर्स की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है, साथ ही क्षेत्र में समावेशी खेल पहलों के लिए एक मजबूत मानक स्थापित करता है।

ये भी पढ़ें : यूपी की 22 युवा महिला क्रिकेटर्स को यूपी वॉरियर्स देगा विशेष प्रशिक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here