प्रथम कलारीपयट्टू राष्ट्रीय लीग में यूपी ने जीते एक रजत व दो कांस्य पदक

0
25

भारतीय खेल प्राधिकरण के त्रिवेंद्रम स्थित लक्ष्मीबाई नेशनल कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन सेंटर में 16 से 18 जनवरी को आयोजित प्रथम कलारीपयट्टू राष्ट्रीय लीग चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के कलारीपयट्टू के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक रजत व दो कांस्य पदक जीते।

एसोसिएशन प्रदेश महासचिव प्रवीण गर्ग ने बताया कि लखनऊ के लकी सिंह गौतम ने हाई किक इवेंट में 9.1 फुट ऊंचाई पर बाल को किक मार के रजत पदक हासिल किया। निखिल रावत ने चुबाड़कुल एकल प्रदर्शन में कांस्य पदक जीता और तलवार ढाल युगल स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए लकी और निखिल ने कांस्य पदक हासिल किया।

भारत के पारंपरिक व स्वदेशी खेल कलारीपयटटू को बढ़ावा देने के लिए भारतीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा भारतीय खेल प्राधिकरण के तत्वाधान में लीग प्रतियोगिता की शुरुआत की गई।

इसमें 16 प्रदेशों के 14 से 18 वर्षीय बालक व बालिकाओं ने प्रतिभा किया। विजयी प्रतिभागियों को मेडल व सर्टिफिकेट के साथ ही साईं द्वारा पुरस्कार राशि भी दी गयी।

ये भी पढ़ें : प्रथम कलारीपयट्टू राष्ट्रीय लीग चैंपियनशिप के लिए यूपी टीम रवाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here