कॉलेज छात्रों के लिए वित्तीय समझ विकसित करने पर राष्ट्रीय संगोष्ठी

0
23

लखनऊ: श्री कृष्णा दत्त एकेडमी (ऑटोनॉमस कॉलेज) में “कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों के लिए वित्तीय एवं निवेश जागरूकता” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ हुआ।

इस संगोष्ठी का उद्देश्य विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता, निवेश संबंधी ज्ञान तथा जिम्मेदार धन प्रबंधन के आवश्यक कौशल से सशक्त बनाना है, जो उनके शैक्षणिक एवं व्यावसायिक जीवन में सहायक सिद्ध होंगे।

उद्घाटन सत्र का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती को पुष्प अर्पण के साथ किया गया, जो ज्ञान और विवेक के प्रतीक हैं।

एसकेडी एकेडमी में वित्तीय एवं निवेश जागरूकता पर दो दिवसीय संगोष्ठी का शुभारंभ

इस संगोष्ठी में नीलू त्रिवेदी फाऊंडर सी.ई.ओ., स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन, विश्वजीत घोषाल, सह-संस्थापक, चिल्ड्रेन अनबाउंड फाउंडेशन तथा सुजाता पॉल, सह-संस्थापक, चिल्ड्रेन अनबाउंड फाउंडेशन,मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।

उन्होंने वित्तीय नियोजन, निवेश के मूल सिद्धांतों तथा युवाओं में प्रारंभिक वित्तीय जागरूकता के महत्व पर अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर मनीष सिंह, निदेशक, एसकेडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन, एवं नवीन कुलश्रेष्ठ, सहायक निदेशक (उच्च शिक्षा), ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और विद्यार्थियों एवं प्रतिभागियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

यह दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी विशेषज्ञ व्याख्यानों, संवादात्मक सत्रों एवं व्यावहारिक चर्चाओं के माध्यम से विद्यार्थियों में बचत, निवेश, वित्तीय जिम्मेदारी तथा दीर्घकालिक आर्थिक नियोजन की समझ को सुदृढ़ करेगी।

ये भी पढ़ें : एसकेडी एकेडमी में मकर संक्रांति उत्सव, सैनिकों को दी गई विशेष श्रद्धांजलि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here