नोएडा : दिल्ली दंगल वॉरियर्स ने दमदार शुरुआती हाफ का प्रदर्शन करते हुए प्रो रेसलिंग लीग 2026 के मैच 7 में यूपी डॉमिनेटर्स के खिलाफ 4–1 की मजबूत बढ़त बना ली।
यह मुकाबला नोएडा इंडोर स्टेडियम में लीग के पाँचवें दिन खेला जा रहा है। दोनों टीमें अपने पहले दो मुकाबलों में एक-एक जीत के साथ इस मैच में उतरी थीं, ऐसे में यह टाई काफी अहम है क्योंकि जीतने वाली टीम अंक तालिका में चार अंकों तक पहुंच जाएगी।
दिल्ली ने 86 किग्रा पुरुष वर्ग के मुकाबले में शानदार शुरुआत की, जहां वफाई पोरहादी बख्तियार ने प्रभावी पार-टेरे कुश्ती का प्रदर्शन करते हुए मायखाइलोववासिल को 7–4 से हराया।
बख्तियार ने पहले पीरियड में टेक डाउन और एक्सपोज़र पॉइंट्स के जरिए अहम बढ़त बनाई और दूसरे पीरियड में वासिल की वापसी की कोशिशों को नाकाम किया।
76 किग्रा महिला वर्ग में अनास्ता सियाअल्पयेवा ने शुरुआती झटके से उबरते हुए ओजोडामोलाहन्ना पर 11–2 की दबदबे वाली जीत दर्ज की। उन्होंने मुकाबले के अंतिम चरण में टेकडाउन और टर्न के जरिए पूरी तरह नियंत्रण बना लिया।
74 किग्रा पुरुष वर्ग के मुकाबले में तूरान बायरामोव ने धैर्य और अनुशासन का परिचय देते हुए अभिमन्यु मंडवाल को 3–0 से हराकर दिल्ली की पकड़ और मजबूत की।
बायरामोव ने पहले एक्टिविटी पॉइंट से खाता खोला और दूसरे पीरियड में क्लीन टेकडाउन लगाते हुए लीग में अपना अपराजित रिकॉर्ड बरकरार रखा। यूपी डॉमिनेटर्स को 57 किग्रा महिलावर्ग में अंडर-20 विश्व चैंपियन तपस्यागहलावत के जरिए सफलता मिली।
गहलावत ने संयमित प्रदर्शन करते हुए शुरुआती पुश-आउट और दूसरे पीरियड में तेज टेकडाउन के दम पर 8–2 से जीत दर्ज की और यूपी को पहला अंक दिलाया।
पहले हाफ का निर्णायक मुकाबला 65 किग्रा पुरुष वर्ग में देखने को मिला, जहां दिल्ली के कप्तान और अंडर-23 विश्व चैंपियन सुजीत कलकल ने शानदार प्रदर्शन किया।
कलकल ने लगातार आक्रमण करते हुए विशाल कालीरमन पर टेकडाउन और एक्सपोज़र के जरिए लगातार अंक बटोरे। पावर मिनट के दौरान उन्होंने रफ्तार और बढ़ाते हुए तकनीकी श्रेष्ठता से जीत हासिल की और पाँच मुकाबलों के बाद दिल्ली की बढ़त 4–1 कर दी।
पाँच मुकाबलों के बाद टीम स्कोर: यूपी डॉमिनेटर्स 1 – 4 दिल्ली दंगल वॉरियर्स का मुकाबला फिलहाल जारी है। प्रो रेसलिंग 2026 में कल, छठे दिन, पंजाब रॉयल्स का सामना टाइगर्स ऑफ कोलकाता से होगा। यह मुकाबला नोएडा इंडोर स्टेडियम में शाम 8:00 बजे से शुरू होगा।
ये भी पढ़ें : पीडब्ल्यूएल 2026: मनीषा भानवाला की फॉल, महाराष्ट्र केसरी की पहली जीत









