तिलोत्तमा-नीरज का दबदबा, राजकंवर संधू रैपिड फायर पिस्टल विजेता

0
65

नई दिल्ली : राष्ट्रीय चैंपियन तिलोत्तमा सेन ने 50 मीटर राइफल 3 पोज़िशन्स में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित ग्रुप ए के लिए राष्ट्रीय चयन ट्रायल्स टी1 का खिताब जीता, जबकि नेवी के नीरज कुमार ने पुरुष वर्ग में बाज़ी मारी।

राष्ट्रीय चयन ट्रायल्स टी1

वहीं 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टी1 में पंजाब के राजकंवर सिंह संधू ने शीर्ष स्थान हासिल किया। 0 मीटर 3 पोज़िशन्स के फाइनल नए आईएसएसएफ फॉर्मेट में खेले गए,

जिसमें हाल ही में 68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में 11 पदक जीतने वाली तिलोत्तमा सेन ने कर्नाटक के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए आशी चौकसे को महज 0.6 अंकों के अंतर से पीछे छोड़ा।

नए फॉर्मेट में भी तिलोत्तमा का विजयी अभियान जारी

तिलोत्तमा ने 360.1 का स्कोर किया, जबकि आशी ने 359.5 के साथ रजत स्थान हासिल किया। राजस्थान की मानीनी कौशिक 347.5 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।इससे पहले तिलोत्तमा और आशी ने क्रमशः 594 और 592 के स्कोर के साथ क्वालिफिकेशन में पहले दो स्थान हासिल किए थे।

रेलवे की सुरभि भारद्वाज रापोले (589; फाइनल में 311.7), केरल की विदर्सा के. विनोद (588; फाइनल में 336.3), रेलवे की आयुषी पोद्दार (588; फाइनल में 322.6), पंजाब की अंजुम मौदगिल (587; फाइनल में 204.7) और रेलवे की मानसी कथैत (587; फाइनल में 299.2) ने फाइनल लाइन-अप को पूरा किया।

पुरुष वर्ग में नीरज कुमार का दबदबा

नेवी के नीरज कुमार ने फाइनल के दौरान लगातार सटीक प्रदर्शन करते हुए 360.5 के अंतिम स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने पश्चिम बंगाल के आद्रियन करमाकर को 3.6 अंकों से पीछे छोड़ा, जो 356.9 के साथ दूसरे स्थान पर रहे। राष्ट्रीय चैंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर 346.7 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे ऐश्वर्य ने 595 के स्कोर के साथ फाइनल में क्वालिफाई किया था, जबकि आर्मी के गंगा सिंह 593 के साथ दूसरे स्थान पर रहे। रेलवे के स्वप्निल कुसाले (592), महाराष्ट्र के रुद्रांक्श बी. पाटिल (592), आर्मी के चेन सिंह (590) और नेवी के किरण अंकुश जाधव (588) ने फाइनल लाइन-अप पूरा किया।

25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टी1 में राजकंवर सिंह संधू विजेता

25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल के फाइनल भी नए आईएसएसएफ फॉर्मेट में खेले गए, जिसमें छह के बजाय आठ निशानेबाज़ों ने फाइनल में जगह बनाई। 23 वर्षीय पंजाब के राजकंवर सिंह संधू ने फाइनल में 29 का स्कोर कर शीर्ष स्थान हासिल किया।

विजयवीर सिद्धू 27 के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि हरियाणा के मनदीप सिंह ने राष्ट्रीय चैंपियन सूरज शर्मा के खिलाफ शूट-ऑफ में जीत दर्ज करते हुए 20 के स्कोर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

सूरज शर्मा 18 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहे। उदयवीर सिद्धू (14), नीरज कुमार (11), ओंकार सिंह (7) और अंकुर गोयल अन्य फाइनलिस्ट रहे।

पुरुष और महिला—दोनों वर्गों में 50 मीटर राइफल 3 पोज़िशन्स (टी2) के फाइनल कल आयोजित किए जाएंगे, साथ ही 25 मीटर पिस्टल महिला वर्ग के टी1 फाइनल भी खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें : तिलोत्तमा-नीरज का दबदबा, राजकंवर संधू रैपिड फायर पिस्टल विजेता

अन्य परिणाम
  • 50 मीटर राइफल प्रोन पुरुष टी2
    1. स्वप्निल सुरेश कुसाले (रेलवे) – 628.5
    2. ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (मध्य प्रदेश) – 628.3
    3. निखिल तंवर (नेवी) – 625.4
  • 50 मीटर राइफल प्रोन महिला टी2
    1. अंजुम मौदगिल (पंजाब) – 625.1
    2. नुपुर कुमरावत (मध्य प्रदेश) – 624.2
    3. आशी चौकसे (मध्य प्रदेश) – 622.9

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here