रोमांच चरम पर, पंजाब रॉयल्स ने टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स को 6–3 से दी मात

0
58

नोएडा : पंजाब रॉयल्स ने 3–1 से पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए मंगलवार को नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेले गए प्रो रेसलिंग लीग 2026 के दिन 6 के मुकाबले में टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स को 6–3 से पराजित किया।

मुकाबले का टर्निंग पॉइंट महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग में आया, जहां रजनीता जांगड़ा ने फॉल के जरिए स्कोर बराबर किया, इसके बाद 74 किग्रा पुरुष वर्ग में चंद्रमोहन ने पंजाब को बढ़त दिलाई। मीनाक्षी ने टेक्निकल सुपीरियरिटी से जीत दर्ज कर मुकाबले पर मुहर लगाई, जिससे पंजाब ने लगातार पांच मुकाबले जीतकर शानदार वापसी पूरी की।

पंजाब रॉयल्स की सभी चार महिला पहलवानों ने अपने-अपने मुकाबले जीते। एना गोडिनेज़ ने फॉल से जीत दर्ज की, जबकि प्रिया मलिक ने अंकों के आधार पर क्लीन स्वीप किया।

एना गोडिनेज़ को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया, वहीं रोहित रहल को ‘फाइटर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला। यह प्रो रेसलिंग लीग सीजन 5 के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक रहा, जिसमें पांच कुश्तियां फॉल या टेक्निकल सुपीरियरिटी से तय हुईं।

पीडब्ल्यूएल 2026 

टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स ने मुकाबले की शानदार शुरुआत की। पुरुषों के 86 किग्रा वर्ग में मुकुल दहिया ने जॉर्जिया के तारिएल गैफ्रिंडाशविली पर आक्रामक खेल दिखाते हुए टेक्निकल सुपीरियरिटी से जीत हासिल की।

पंजाब ने 62 किग्रा महिला वर्ग में तुरंत जवाब दिया, जहां कॉमनवेल्थ रजत पदक विजेता एना गोडिनेज़ ने टेकडाउन और एक्सपोज़र मूव्स के जरिए पूरी तरह नियंत्रण बनाए रखा और फॉल से मुकाबला जीतकर स्कोर बराबर किया।

65 किग्रा पुरुष वर्ग में टाइगर्स को फिर बढ़त मिली, जहां रोहित रहल ने शाम के सबसे यादगार पलों में से एक दिया। शुरुआती पुश-आउट गंवाने के बाद, रहल ने जोरदार वापसी करते हुए कई टेकडाउन लगाए और पेरिस ओलंपिक पदक विजेता इस्लाम गुसेइनॉव को फॉल से मात दी।

इसके बाद 57 किग्रा पुरुष वर्ग में कप्तान और पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चिराग चिकारा को 17–7 से हराया और टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स को 3–1 की बढ़त दिलाई।

पंजाब रॉयल्स की वापसी की शुरुआत 76 किग्रा महिला वर्ग में प्रिया मलिक ने की। संयमित और अनुशासित कुश्ती का प्रदर्शन करते हुए उन्होंने ज्योति बेरवाल पर लगातार दबाव बनाए रखा, पहले पीरियड में एक्टिविटी पॉइंट हासिल किया और दूसरे पीरियड में लगातार टेकडाउन के जरिए 10–0 से एकतरफा जीत दर्ज की।

महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग में राष्ट्रीय चैंपियन रजनीता जांगड़ा ने बेहतरीन नियंत्रण दिखाया। पहले पीरियड में टेकडाउन से बढ़त बनाई, दूसरे पीरियड में टेकडाउन और टर्न-एक्सपोज़र जोड़ते हुए फॉल हासिल किया और स्कोर 3–3 कर दिया, जिससे मुकाबले की दिशा पूरी तरह बदल गई।

74 किग्रा पुरुष वर्ग में चंद्रमोहन ने पंजाब को पहली बार बढ़त दिलाई। पहले पीरियड में हाई-वैल्यू एक्सपोज़र से बढ़त बनाने के बाद, उन्होंने दूसरे पीरियड में नेशनल गेम्स चैंपियन नवीन मलिक के कड़े प्रतिरोध के बावजूद 15–9 से जीत दर्ज की और पंजाब को 4–3 से आगे कर दिया।

53 किग्रा महिला वर्ग में मीनाक्षी ने निर्णायक प्रदर्शन किया। शुरुआती पैसिविटी का फायदा उठाते हुए उन्होंने लगातार टेकडाउन और टर्न लगाए और दूसरे पीरियड में गति बढ़ाते हुए टेक्निकल सुपीरियरिटी से जीत दर्ज की, जिससे पंजाब की लगातार पांचवीं जीत के साथ मुकाबला उनके नाम हो गया।

रात का समापन पंजाब के कप्तान दिनेश धनखड़ ने 125 किग्रा पुरुष वर्ग में शानदार जीत के साथ किया। प्रो रेसलिंग लीग 2026 के सबसे हाई-स्कोरिंग हैवीवेट मुकाबलों में से एक में धनखड़ ने वर्ल्ड चैंपियनशिप पदक विजेता ओलेकसांदर खोत्सियानिव्स्की को 7–6 से हराकर पंजाब को छठी जीत दिलाई और टीम की दमदार वापसी को रेखांकित किया।

प्रो रेसलिंग लीग 2026 के दिन 7 पर बुधवार को यूपी डोमिनेटर्स का मुकाबला महाराष्ट्र केसरी से नोएडा इंडोर स्टेडियम में होगा। यह मुकाबला शाम 8:00 बजे से शुरू होगा।

ये भी पढ़ें : मुंबई दंगल्स बनाम पंजाब रॉयल्स: हर बाउट में दिखा जबरदस्त संघर्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here