“विधायक खेल स्पर्धा” में दिखा खेल प्रतिभाओं का जोश और जुनून

0
50

लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर–9, इंदिरा नगर स्थित सेंट्रल एकेडमी स्कूल परिसर में आयोजित “विधायक खेल स्पर्धा 2025–26” के दौरान खेल भावना, अनुशासन और प्रतिस्पर्धा का उत्साहपूर्ण वातावरण देखने को मिला।

सेक्टर–9 इंदिरा नगर स्थित सेंट्रल एकेडमी स्कूल में आयोजन 

बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी एवं बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने पूरे जोश और जज़्बे के साथ सहभागिता की। दर्शकों की उत्साहवर्धक उपस्थिति ने खिलाड़ियों का मनोबल और बढ़ाया।

विजेता खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत, विधायक ने हाथ मिलाकर बढ़ाया उत्साह

बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखनऊ पूर्वी विधानसभा के माननीय विधायक श्री ओ.पी. श्रीवास्तव जी ने खेल स्पर्धा का विधिवत शुभारंभ किया।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेल आज केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि युवाओं को पहचान, सम्मान और आत्मनिर्भरता प्रदान करने का सशक्त साधन बन चुका है।

खेल के माध्यम से युवाओं में टीम भावना, संयम, अनुशासन, आत्मविश्वास और चरित्र निर्माण होता है, जो राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव है।

विधायक ने कहा कि प्रदेश एवं देश में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है, जिससे युवा अपने परिश्रम के बल पर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने युवाओं से खेल को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर विधायक स्वयं मैदान में उतरकर खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हुए उनका उत्साहवर्धन किया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

बैडमिंटन और फुटबाल में सेंट्रल अकादमी ने बाजी मारी, कब्बडी इरम स्कूल जीता

कार्यक्रम आयोजक क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राहुल सिंह ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि सभी प्रथम विजेता जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में फुटबाल में सेंट्रल अकादमी प्रथम स्थान प्राप्त किया, कबड्डी में इरम कॉलेज ने बाजी मारी।

बैडमिंटन में सेंट्रल अकादमी प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं एथलेटिक्स में मणि मिश्रा ने 100 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त किए। कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राहुल सिंह, व्यायाम प्रशिक्षक आशीष मिश्रा, आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : विधायक ओपी श्रीवास्तव की पहल से गरीबों को मिली ठंड से राहत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here