नई दिल्ली : डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित राष्ट्रीय चयन ट्रायल्स 1 एवं 2 (ग्रुप ए) के दौरान महाराष्ट्र की साक्षी सुनील पडेकर और रेलवे के शाहू तुषार माने ने क्रमशः 10 मीटर एयर राइफल महिला और पुरुष स्पर्धाओं में फाइनल और क्वालिफिकेशन राउंड में राष्ट्रीय रिकॉर्ड से बेहतर स्कोर दर्ज किया।
साक्षी ने टी2 फाइनल में 254.3 का स्कोर किया, जबकि शाहूतुषारमाने ने क्वालिफिकेशन में 637.1 अंक जुटाए। हालांकि ये दोनों स्कोर मौजूदा राष्ट्रीय रिकॉर्ड से बेहतर हैं, लेकिन इन्हें आधिकारिक राष्ट्रीय रिकॉर्ड के रूप में मान्यता नहीं दी जाएगी।
10 मीटर एयर राइफल पुरुष टी2 फाइनल में ओलंपियन अर्जुन बबूता ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि महिला वर्ग में साक्षी ने टी2 फाइनल अपने नाम किया। वहीं 25 मीटर पिस्टल महिला टी2 फाइनल में ओलंपियन राही सरनोबत ने स्वर्ण पदक हासिल किया।
साक्षी सुनील पडेकर का 10 मीटर एयर राइफल महिला (ट्रायल 2) में दबदबा
महाराष्ट्र की साक्षी सुनील पडेकर ने 10 मीटर एयर राइफल महिला ट्रायल 2 में क्वालिफिकेशन से लेकर फाइनल तक शानदार नियंत्रण दिखाते हुए खिताब जीता।
साक्षी ने क्वालिफिकेशन राउंड में 634.4 के बेहतरीन स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया और इसके बाद फाइनल में 254.3 का शानदार स्कोर किया। यह स्कोर पिछले वर्ष एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में एलावेनिल वलारिवन द्वारा बनाए गए राष्ट्रीय रिकॉर्ड से बेहतर है, जिससे साक्षी ने दमदार अंदाज़ में पहला स्थान सुनिश्चित किया।
केरल की विदर्सा के. विनोद ने फाइनल में 252.0 का स्कोर कर दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता एलावेनिलवलारिवन—जो क्वालिफिकेशन में 633.4 के साथ दूसरे स्थान पर थीं—ने 231.4 के फाइनल स्कोर के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
उत्तर प्रदेश की ख्याति चौधरी 209.7 के साथ चौथे स्थान पर रहीं, जबकि दिल्ली कीराजश्री अनिल कुमार संचेती 188.6 के साथ पांचवें स्थान पर रहीं।
महाराष्ट्र की आर्या राजेश बोर्से 167.5 के साथ छठे स्थान पर रहीं, जबकि ट्रायल 1 की विजेता तिलोत्तमा सेन 145.3 के साथ सातवें स्थान पर रहीं। पश्चिम बंगाल की इस्मिता भौवाल, जिन्होंने 631.6 के स्कोर के साथ छठे स्थान पर क्वालिफाई किया था, फाइनल में हिस्सा नहीं ले सकीं।
10 मीटर एयरराइफल पुरुष (ट्रायल 2) में अर्जुन बबूता ने रोमांचक जीत दर्ज की
ओलंपियन अर्जुन बबूता ने कड़े मुकाबले वाले 10 मीटर एयर राइफल पुरुष ट्रायल 2 फाइनल में 253.4 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।
क्वालिफिकेशन में 632.4 के साथ दूसरे स्थान पर रहने वाले बबूता ने फाइनल में प्रदर्शन को और बेहतर करते हुए महाराष्ट्र के पार्थ राकेश माने को बेहद करीबी अंतर से पीछे छोड़ा।
पार्थ ने 253.3 के स्कोर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया—दोनों निशानेबाज़ों ने अंतिम शॉट में 10.8 अंक लगाए। नेवी के किरण अंकुश जाधव ने 231.2 के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
दिल्ली के पार्थ मखिया 210.1 के साथ चौथे स्थान पर रहे, जबकि तेलंगाना के धनुष श्रीकांत 187.9 के साथ पांचवें स्थान पर रहे।
क्वालिफिकेशन में 637.1 के शानदार स्कोर के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड से बेहतर प्रदर्शन करने वाले रेलवे के शाहू तुषार माने फाइनल में उस बढ़त को भुना नहीं सके और हरियाणा केसमरवीर सिंह (145.2) के साथ शूट-ऑफ के बाद 166.5 के साथ छठे स्थान पर रहे। महाराष्ट्र के गजानन शाह देवखंडाग लेने 121.9 के साथ फाइनल लाइन-अप पूरा किया।
25 मीटर पिस्टल महिला (ट्रायल 2) में राही सरनोबत का स्वर्ण
पूर्व एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स स्वर्ण पदक विजेता राही सरनोबत ने 25 मीटर पिस्टल महिला ट्रायल 2 फाइनल में दबदबे के साथ प्रदर्शन करते हुए 43 हिट्स के साथ स्वर्ण पदक जीता। हरियाणा की विभूति भाटिया ने एक बार फिर प्रभावित करते हुए 35 हिट्स के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता मनुभाकर, जिन्होंने क्वालिफिकेशन में 589-24x के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था, फाइनल में 31 हिट्स के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
पंजाब की अर्शदीप कौर (क्वालिफिकेशन में 583-21x के साथ दूसरी) ने 23 हिट्स के साथ चौथा स्थान हासिल किया। सिमरन प्रीत कौर बराड़ (17) और रिया सिंह (7) क्रमशःपांचवें और छठेस्थान पर रहीं। अंजली चौधरी और ईशा सिंह ने ट्रायल 2 फाइनल में हिस्सा नहीं लिया।
प्रतियोगिताओं का सिलसिला कल भी जारी रहेगा, जिसमें पुरुष और महिला—दोनों वर्गों में 10 मीटर एयर पिस्टल ट्रायल 1 के मुकाबले खेले जाएंगे।
ये भी पढ़ें : 50 मीटर के बाद 10 मीटर में भी तिलोत्तमा सेन का जलवा, चयन ट्रायल्स में शीर्ष स्थान













