एसकेडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन में श्रद्धा से मनी बसंत पंचमी और नेताजी जयंती

0
30

लखनऊ : एसकेडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन की ओर से आज बसंत पंचमी के पावन अवसर पर माँ सरस्वती की भव्य पूजा-अर्चना अत्यंत श्रद्धा और धूमधाम के साथ संपन्न हुई।

यह आयोजन एसकेडी ग्रुप द्वारा प्रतिवर्ष परंपरागत रूप से किया जाता है। इस शुभ अवसर पर विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों ने माँ सरस्वती का वंदन कर अपने उज्ज्वल एवं सुनहरे भविष्य की कामना की।

पूरा वातावरण भक्तिमय और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण रहा। सभी ने माँ सरस्वती से विद्या, विवेक और संस्कार का आशीर्वाद माँगा, जिससे विद्यार्थी न केवल शैक्षणिक रूप से बल्कि नैतिक और सांस्कृतिक रूप से भी सशक्त बन सकें तथा अपने देश और संस्कृति से जुड़े रहें।

इसी दिन देश के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती भी एसकेडी एकेडमी में अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। विद्यार्थियों ने नेताजी के जीवन, त्याग और राष्ट्रभक्ति से प्रेरणा लेकर देश के प्रति समर्पित रहने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर मनीष सिंह, निदेशक – एसकेडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन ने अपने संदेश में कहा, “बसंत पंचमी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि ज्ञान, संस्कार और राष्ट्र निर्माण की भावना को सुदृढ़ करने का अवसर है।

माँ सरस्वती की कृपा से हमारे विद्यार्थी विद्या के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और देशभक्ति की भावना को आत्मसात करें, यही हमारा उद्देश्य है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन हमें सिखाता है कि अनुशासन, साहस और समर्पण से ही राष्ट्र का उत्थान संभव है।” कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण एवं सामूहिक वंदन के साथ हुआ।

ये भी पढ़ें : एसकेडी एकेडमी में मकर संक्रांति उत्सव, सैनिकों को दी गई विशेष श्रद्धांजलि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here