लखनऊ। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस हेतु उत्तर प्रदेश कारागार विभाग के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष का थीम “My India, My Vote” रहा।
कार्यक्रम के दौरान महानिदेशक, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं उत्तर प्रदेश, पीसी मीना (आईपीएस) द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोकतांत्रिक मूल्यों, मताधिकार के महत्व तथा जागरूक नागरिक की भूमिका को लेकर मतदाता शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : अमेठी जिला कारागार के निर्माण कार्यों का निरीक्षण, कमियों में सुधार के निर्देश













