नोएडा : प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूल) 2026 के मैचडे 8 पर नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेले जा रहे मैच 10 में महाराष्ट्र केसरी ने हाफवे स्टेज पर हरियाणा थंडर्स के खिलाफ 3–2 की मामूली बढ़त बना ली।
अपराजित हरियाणा थंडर्स और तालिका में शीर्ष स्थान की ओर बढ़ने की कोशिश कर रही महाराष्ट्र केसरी के बीच शुरुआती पांच मुकाबलों में कड़ा संघर्ष देखने को मिला, जिसमें तेज़ी से बदलती लय और उच्च स्तरीय कुश्ती ने दर्शकों को बांधे रखा।

हरियाणा थंडर्स ने 53 किग्रा महिला वर्ग में कप्तान युई सुसाकी के दमदार प्रदर्शन के साथ शानदार शुरुआत की। पूर्व ओलंपिक चैंपियन सुसाकी ने शुरुआती सीटी से ही दबदबा बनाए रखा और लगातार टेकडाउन व एक्सपोज़र मूव्स के जरिए महज 85 सेकंड के भीतर फॉल जीतकर हरियाणा को बढ़त दिलाई।
इसके बाद 74 किग्रा पुरुष वर्ग में परविंदर ने पावर मिनट में निर्णायक टेकडाउन और टर्न सीक्वेंस लगाकर देर से बढ़त बनाते हुए हरियाणा की लीड 2–0 कर दी।
महाराष्ट्र केसरी ने 125 किग्रा हैवीवेट वर्ग में कप्तान रॉबर्ट बारान के जरिए वापसी की। रणनीतिक मुकाबले में बारान ने पैसिविटी कॉल्स का फायदा उठाया और अंतिम चरण में सटीक आक्रमण करते हुए अनिरुद्ध गुलिया को 7–3 से हराकर महाराष्ट्र का खाता खोला।
62 किग्रा महिला वर्ग में दुदोवा बिल्याना झिवकोवा ने संयमित और अनुशासित प्रदर्शन करते हुए इरीना कोलियादेंको के आक्रमण को निष्प्रभावी किया और दूसरे पीरियड में अहम टेकडाउन के साथ मुकाबला जीतकर स्कोर 2–2 कर दिया।
57 किग्रा महिला वर्ग में महाराष्ट्र केसरी ने पहली बार बढ़त हासिल की। मनीषा भानवाला ने नेहा सांगवान के खिलाफ बेहद करीबी और रणनीतिक मुकाबले में दूसरे पीरियड में अहम टेकडाउन किया और पावर मिनट में धैर्य बनाए रखते हुए 7–6 से जीत दर्ज की, जिससे महाराष्ट्र हाफवे स्टेज पर आगे निकल गया।
कल विश्राम दिवस है। पीडब्ल्यूएल 2026 की कार्रवाई रविवार, 25 जनवरी 2026 को फिर से शुरू होगी, जब हरियाणा थंडर्स का मुकाबला टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स से होगा। मैच का सीधा प्रसारण रात 8:00 बजे से शुरू होगा।
ये भी पढ़ें : पीडब्ल्यूएल 2026 : हर्षिता मोर चमकीं, महाराष्ट्र केसरी ने यूपी डॉमिनेटर्स को 5–4 से हराया













