लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में फ्रीडम राइडर्स –बाईक रैली (अखिल भारतीय मोटर बाईक अभियान-2022) में 75 बाइक राइडर्स देश के 75 शहरों से होते हुए 75 दिन में 21000 किमी. की दूरी तय करेंगे। यह बाइकर्स उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों का सफर आगामी 24 से 28 सितंबर के मध्य करेंगे।
बाइकर्स 24 सितंबर को आगरा से यूपी में इंट्री करेंगे और 25 सितंबर को लखनऊ पहुंचेंगे। साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने बताया कि रैली में शामिल बाइकर्स के पांच दिन प्रदेश में रहने के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सुचारू आयोजन के लिए राज्य व जिला स्तर पर समिति गठित की गई है।
इसमें राज्य स्तर पर राज्य खेल व जिला स्तर पर जिला प्रशासन की अहम भूमिका होगी। इस दौरान दोनों स्तरों पर भारतीय खेल प्राधिकरण क्षेत्रीय केंद्र समन्वय की भूमिका में रहेगा।
इस बाईक रैली के संबंध में की गई व्यवस्था का संचालन अपर मुख्य सचिव (खेल) नवनीत सहगल द्वारा किया जा रहा है। यूपी में यह अभियान आगरा, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर एवं वाराणसी से होकर गुजरेगा।
ये भी पढ़े : अखिल भारतीय मोटर बाईक अभियान की समय से पूरी हो तैयारी : नवनीत सहगल
बताते चले कि केंद्रीय युवा व खेल मंत्रालय और अखिल भारतीय मोटर बाईक एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित फ्रीडम राइडर्स –बाईक रैली (अखिल भारतीय मोटर बाईक अभियान-2022) का शुभारंभ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गत नौ सितंबर को नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में किया था।
यह रैली, दिल्ली, चंडीगढ़, अमृतसर, पठानकोट, जम्मू-कश्मीर, कारगिल, लेह, सियाचिन, अटल टनल, मनाली, शिमला होते हुए उत्तराखंड के रास्ते यूपी में इंट्री करेगी।
रैली का उत्तर प्रदेश में कार्यक्रम
- 24 सितंबर : देहरादून से पलवल होते हुए आगरा
- 25 सितंबर : आगरा से लखनऊ वाया एक्सप्रेसवे
- 26 सितंबर : लखनऊ से सुल्तानपुर होते हुए वाराणसी
- 27 सितंबर : विश्राम
- 28 सितंबर : वाराणसी से पटना के लिए प्रस्थान