लीजेंड्स लीग क्रिकेट : इंडिया कैपिटल्स की पहली जीत, भीलवाड़ा किंग्स 78 रन से हारा

0
315
जीत के बाद खुशी मनाते इंडिया कैपिटल्स के खिलाड़ी
जीत के बाद खुशी मनाते इंडिया कैपिटल्स के खिलाड़ी

लखनऊ। इंडिया कैपिटल्स ने बुधवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए लीजेंड्स लीग क्रिकेट लीग के लखनऊ लेग के अंतिम मुकाबले में भीलवाड़ा किंग्स को 78 रनों से हरा दिया। दो मैचों में यह इंडिया कैपिटल्स की पहली जीत है जबकि भीलवाड़ा किंग्स को इतने ही मैचों में पहली हार मिली है।

सोलोमन (82) और हेमिल्टन (48) ने दूसरे विकेट के लिए की 125 रन की शतकीय साझेदारी

इंडिया कैपिटल्स के लिए सोलोमन मीर (82) और हेमिल्टन मासाकाद्जा (48) की शतकीय साझेदारी कर 5 विकेट पर 198 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। सोलोमन और हेमिल्टन ने ऐसे वक्त में दूसरे विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी की, जब इंडिया कैपिटल्स ने मात्र 24 रनों पर कप्तान गौतम गम्भीर का विकेट गंवा दिया था।

सोलोमन ने अपनी 38 गेंदों की तूफानी पारी में सात चौके और छह छक्के लगाए जबकि मासाकाद्जा ने 30 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्का लगाया। मासाकाद्जा के आउट होने के बाद सोलोमन ने दिनेश रामदीन (19) के साथ 32 रनों की साझेदारी की। भीलवाड़ा की ओर से उसके स्टार आलराउंडर यूसुफ पठान ने 28 रन देकर तीन सफलता हासिल की।

इंडिया कैपिटल्स के सोलोमन मीर ने खेली 82 रन की विस्फोटक पारी
इंडिया कैपिटल्स के सोलोमन मीर ने खेली 82 रन की विस्फोटक पारी

बल्लेबाजी में नाकाम रहे कप्तान गंभीर ने अपनी कप्तानी की समझ का उपयोग मैदान में किया और आठ गेंदबाजों का उपयोग करते हुए भीलवाड़ा किंग्स को वेरिएशन में फंसा लिया। इरफान पठान की कप्तानी वाली यह टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही और अंततः 19.2 ओवरों में 120 रनों पर सिमट गई।

भीलवाड़ा किंग्स की ओर से तन्मय श्रीवास्तव ने सबसे अधिक नाबाद 27 रन बनाए जबकि नमन ओझा ने 20 रन जोड़े। इसी तरह राजेश बिश्नोई ने 15, यूसुफ ने 14 और कप्तान इरफान ने 17 रन बनाए। शेष कोई बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सका। इंडिया कैपिटल्स की ओरसे रजत भाटिया, प्रवीण ताम्बे और पंकज सिंह ने दो-दो विकेट लिए।

इंडिया कैपिटल्स के हैमिल्टन मसाकाद्जा ने खेली 48 रन की पारी 
इंडिया कैपिटल्स के हैमिल्टन मसाकाद्जा ने खेली 48 रन की पारी

लखनऊ के बाद अब लीजेंड्स लीग क्रिकेट नई दिल्ली शिफ्ट हो रही है, जहां 22, 24 और 25 सितंबर को तीन मुकाबले खेले जाने हैं। और इनकी शुरुआत गुरुवार को गुजरात जाएंट्स और मणिपाल टाइगर्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाली भिड़ंत से होगी।

ये भी पढ़े : सोलोमन व हेमिल्टन की पारी, इंडिया कैपिटल्स के पांच विकेट पर 198 रन

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का सीजन 2 चार-टीमों का फ्रैंचाइज़ी मॉडल है। कोलकाता और लखनऊ के अलावा इसके मैच नई दिल्ली, कटक और जोधपुर में भी खेले जाने हैं। लीजेंड्स लीग में सिर्फ महिला मैच अधिकारियों की भागीदार सुनिश्चित की गई है। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है।

यानि किसी टूर्नामेंट की सभी अधिकारी महिलाएं हों और वे सभी आईसीसी में सूचीबद्ध हैं। डिज्नी स्टार इस लीग का आधिकारिक प्रसारक है। लीग के सभी 16 मैचों सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है। साथ ही डिज्नी+हॉटस्टार पर चार भाषाओं- अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में इसकी स्ट्रीमिंग भी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here