17वीं बीबीडी बी डिवीजन लीग : कुलदीप के कमाल से यूथ क्लब फाइनल में

0
280
कुलदीप चौहान
कुलदीप चौहान

लखनऊ।  मैन ऑफ द मैच कुलदीप चौहान (74 रन, दो विकेट) के आलराउंड प्रदर्शन और मुबस्स्सिर इस्लाम (4 विकेट) व अपूर्व विक्रम (3 विकेट) की गेंदबाजी से यूथ क्रिकेट क्लब ने 17वीं बाबू बनारसी दास बी डिवीजन लीग के सेमीफाइनल में रुद्रांश क्रिकेट क्लब को 94 रन से हराया।

सेमीफाइनल में रुद्रांश क्रिकेट क्लब को 94 रन से दी मात 

डा.अखिलेश दास गुप्त स्टेडियम पर यूथ क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हए निर्धारित 40 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 197 रन का स्कोर बनाया। पहले दो विकेट  सत्यम अवस्थी (2) व सौरभ सिंह (4) टीम के 21 रन के कुल स्कोर पर पवैलियन लौट गए।

कुलदीप चौहान
कुलदीप चौहान

पांचवें नंबर पर उतरे कुलदीप चौहान ने 95 गेंदों पर 4 चौके व एक छक्के से 74 रन की पारी खेली। अपूर्व विक्रम ने 42 गेंदों पर 3 चौको से नाबाद 41 रन बनाए। सार्थक दीक्षित ने 24 और शिवम जायसवाल न 21 रन का योगदान दिया। रुद्रांश क्लब से संदीप मित्तल ने दो विकेट चटकाए।

जवाब में रुद्रांश क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए 26.3 ओवर में 103 रन ही बना सका। टीम की संदीप मित्तल (45 रन, 27 गेंद, 6 चौके, दो छक्के) व शैलेंद्र यादव (21 रन, 25 गेंद, 4 चौके) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। इन दोनों का विकेट गिरने के बाद अन्य बल्लेबाज प्रतिरोध न कर सके।

ये भी पढ़े : प्रभनूर के शतक से यूपी टिम्बर बी डिवीजन के सेमीफाइनल में

निचले क्रम में सौमित्र सिंह ने 22 रन का योगदान किया लेकिन टीम हार से बच नहीं सकी। यूथ क्लब से मुबस्सिर इस्लाम ने 7.3 ओवर में एक मेडन के साथ 25 रन देकर चार विकेट चटकाए। अपूर्व विक्रम को तीन जबकि कुलदीप चौहान को दो विकेट मिले।

सी डिवीजन : कल्पना फाउंडेशन व लाइफ केयर को पूरे अंक

लाइफ केयर क्लब और कल्पना क्रिकेट फाउंडेशन ने 17वीं बाबू बनारसी दास सी डिवीजन लीग के लीग दौर के मैच में जीत से पूरे अंक जुटाए। कल्पना फाउंडेशन ने मैन ऑफ द मैच आकाश रावत (नाबाद 102) के शतक से पार्थ रिपब्लिक मैदान पर लखनऊ क्रिकेट अकादमी (एलसीए) को आठ विकेट से हराया।

कल्पना फाउंडेशन की जीत में आकाश का नाबाद शतक

एलसीए ने  निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 23.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 128 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज यशवर्द्धन (57) के अर्धशतक के बाद अभय प्रजापति (26) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। कल्पना फाउंडेशन से करन सोनकर ने चार व शुभेंद्र ने दो विकेट चटकाए।

जवाब में कल्पना क्रिकेट फाउंडेशन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 23.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाकर मैच जीत लिया। जीत में आकाश रावत (नाबाद 102 रन, 88 गेंद, 18 चौके) ने दमदार शतक जड़ा।

लाइफ केयर क्लब लखनऊ कोल्ट्स को 51 रन से दी मात

सी डिवीजन लीग के एनडीबीजी क्रिकेट मैदान पर हुए मैच में लाइफ केयर क्लब ने मैन ऑफ द मैच गौरव रावत (45) की उपयोगी पारी से लखनऊ कोल्ट्स को 51 रन से हराया। लाइफ केयर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39 ओवर में 230 रन बनाए।

टीम से गौरव रावत (45 रन, 44 गेंद, 8 चौके), पार्थ पटेल (37 रन, 32 गेंद, 1 चौके, 3 छक्के), अरबाज अहमद (25), रितेश राय (22) व अतुल सिंह (21) ने उम्दा पारी खेली। लखनऊ कोल्ट्स से कुणाल यादव व संजय कुमार को तीन-तीन विकेट मिले।

जवाब में लखनऊ कोल्ट्स निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 179 रन ही बना सका। मो.आमिर (54), अभिजीत सिंह (नाबाद 36) और अनुराग (34) ही टिक कर खेल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here