शरथ कमल पीठ की चोट के चलते रिटायर्ड, साथियान, मनिका व हरमीत सेमीफाइनल में 

0
319
शॉट खेलते मनिका बत्रा (बाएं) व हरमीत देसाई (दाएं)
शॉट खेलते मनिका बत्रा (बाएं) व हरमीत देसाई (दाएं)

सूरत। टॉप सीड जी साथियान गुजरात के पुरुष एकल में शीर्ष दो स्थान हासिल करने की उम्मीदों के बीच सर्वोच्च रैंकिंग वाले खिलाड़ी थे, क्योंकि दूसरी वरीयता प्राप्त अचंता शरथ कमल को पीठ में दर्द की शिकायत के कारण 36वें राष्ट्रीय खेलों में पुरुष एकल टेबल टेनिस स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले से रिटायर्ड होना पड़ा।

शरथ कमल हरियाणा के सौम्यजीत घोष के खिलाफ चौथे सेट में 6-1 से आगे चल रहे थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने चिकित्सा सुविधा की मांग की और फिर कुछ मिनटों के उपचार के बाद शरथ कमल ने रिटायर्ड होने का फैसला कर लिया। दूसरी ओर, साथियान ने लोकल बॉय मानव ठक्कर की चुनौती को 4-1 से ध्वस्त करते हुए उन्हें हरा दिया।

नेशनल गेम्स टेबल टेनिस

हालांकि ठक्कर ने शीर्ष वरीयों की खेल शैली के साथ तालमेल बिठाया, लेकिन वह 11-7, 11-8, 8-11, 14-12, 13-11 से हार गए। साथियान का सामना अब हरमीत देसाई से होगा, जिन्होंने दीपित पाटिल को 4-0 से हराया। सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले गुजरात के अन्य खिलाड़ियों में मानुष शाह थे, जिन्होंने एफआर स्नेहित से बेहतर प्रदर्शन किया।

वह शुरुआती दो सेटों में लय और सटीकता के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। लेकिन एक बार जब उन्होंने लय पकड़ी तो उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 4-2 से मात दी।

ए शरथ कमल
अचंता शरथ कमल

इससे पहले, रीथ्रीश्या टेनिसन शीर्ष चार वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों में एकमात्र खिलाड़ी थीं, जो क्वार्टर फाइनल में अनुभवी सुतीर्था मुखर्जी द्वारा नॉकआउट होने के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गईं।

टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली सुतीर्था ने टीम स्पर्धाओं में चौथी वरीयता प्राप्त रीथ से अंतिम आठ राउंड के मुकाबले को 3-1 से हराकर अपनी हार का बदला भी ले लिया।

ये भी पढ़े : वरीय खिलाड़ियों को किया अपसेट, स्नेहित व पाटिल पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में 

ऐसा लग रहा था कि तीसरी वरीयता प्राप्त दीया चितले भी उलफेर का शिकार हो सकती हैं क्योंकि उन्हें हरियाणा की सुहाना सैनी ने हार कगार पर धकेल दिया था। दोनों खिलाड़ी अपने सात सेटों के मुकाबले के दौरान कई तेज-तर्रार रैलियों में लगे रहे, जिसमें कोई भी खिलाड़ी कभी भी किसी भी स्तर पर दो सेट की बढ़त हासिल नहीं कर पाया।

अन्य क्वार्टर फाइनल में, शीर्ष वरीयता प्राप्त मनिका बत्रा और दूसरी वरीयता प्राप्त श्रीजा अकुला अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहीं।

महत्वपूर्ण परिणाम:

पुरुष एकल (क्वार्टर फाइनल):

  • जी. साथियान (तमिलनाडु) ने मानव ठक्कर (गुजरात) को 11-7, 11-8, 8-11, 14-12, 13-11 से हराया
  • हरमीत देसाई (गुजरात) ने दीपित पाटिल (महाराष्ट्र) को 11-3, 11-6, 11-2, 11-9 से हराया
  • मानुष शाह (गुजरात) ने फिदेल रफीड्यू स्नेहित सिरवज्जुला (तेलंगाना) को 3-11, 11-13, 11-7, 11-9, 12-10, 11-9 से हराया
  • सौम्यजीत घोष ने शरत कमल (तमिलनाडु, रिटायर्ड) को 11-7, 12-10, 11-8, 6-1 से हराया।

महिला एकल (क्वार्टर फाइनल):

  • मनिका बत्रा (दिल्ली) ने कृतिका सिन्हा रॉय (गुजरात) को 11-8, 8-11, 7-11, 11-8, 11-8, 11-4 से हराया
  • सुतीर्थ मुखर्जी (पश्चिम बंगाल) ने रीथ्रीश्या टेनिसन (महाराष्ट्र) को 11-9, 12-10, 11-8, 10-12, 11-9 से हराया
  • दीया चितले (महाराष्ट्र) ने सुहाना सैनी (हरियाणा) को 11-5, 4-11,11-7, 3-11, 11-5, 8-11, 11-9 से हराया
  • अकुला श्रीजा (तेलंगाना) ने अयिका मुखर्जी (पश्चिम बंगाल) को 11-4, 11-6, 11-5, 11-4 से हराया

पुरुष युगल (क्वार्टर फाइनल):

  • हरमीत देसाई/मानव ठक्कर (गुजरात) ने सुधांशु ग्रोवर/पायस जैन (दिल्ली) को 11-8, 11-8, 11-5 से हराया
  • अर्जुन घोष/अनिर्बान घोष (पश्चिम बंगाल) ने सौम्यजीत घोष/जुबिन कुमार (हरियाणा) को 11-7, 11-7, 11-1 से हराया
  • मानुष शाह/ईशान हिंगोरानी (गुजरात) ने सार्थक गांधी/वेस्ले डो रोसेरियो (हरियाणा) को 12-10, 11-9, 11-8 से हराया
  • जीत चंद्र/रोनित भांजा (पश्चिम बंगाल) ने सानिल शेट्टी/रवींद्र कोटियान (महाराष्ट्र) को 11-7, 11-5, 11-4 से हराया

महिला युगल (क्वार्टर फाइनल):

  • दीया चितले/स्वस्तिका घोष (महाराष्ट्र) ने कृतिका सिन्हा रॉय/फ्रेनाज़ चिपिया (गुजरात) को 11-5, 5-11, 10-12 से, 7-11 से हराया
  • अहिका मुखर्जी/सुतीर्थ मुखर्जी (पश्चिम बंगाल) ने एन. दीपिका/वी.कौशिका (तमिलनाडु) को 11-4, 12-10, 11-7 से हराया
  • श्रुति अमृते/रीथ्रीश्या टेनिसन (महाराष्ट्र) ने एस. यशिनी/सीआर हर्षवर्धनी (तमिलनाडु) को 11-3, 11-7, 8-11, 11-6 से हराया
  • यशस्विनी घोरपड़े/खुशी वी. (कर्नाटक) ने तकेमे सरकार/प्राप्ति सेन (पश्चिम बंगाल) को 13-11, 14-12, 11-5 से हराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here