एशियन अंडर-16 टेनिस टूर्नामेंट : उत्तर प्रदेश के दक्ष को मुख्य ड्रा में तीसरी वरीयता

0
335

लखनऊ। नवाबों के शहर में शुरू हो रहे एशियन अंडर-16 टेनिस टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा में उत्तर प्रदेश  के दक्ष कपूर को तीसरी वरीयता मिली है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी आल इंडिया टेनिस एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश टेनिस संघ को सौंपी थी जिसमें देश  के कई दिग्गज खिलाड़ी भाग ले रहे है।

एशियन अंडर-16 टेनिस टूर्नामेंट में मुख्य ड्रा के मुकाबले 26 सितंबर से

जिसके मुख्य ड्रा के मुकाबले 26 सितंबर से 30 सितंबर तक गोमतीनगर विजयंत खंड स्थित स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा का निर्धारण 25 सितंबर को शाम  6:30 बजे होगा।  इस टूर्नामेंट में देश के सभी उम्दा जूनियर खिलाड़ी भाग ले रहे है।

ये भी पढ़े : लखनऊ को मिली एशियन अंडर-14 व अंडर-16 टेनिस टूर्नामेंट की मेजबानी

इस टूर्नामेंट में विदेशी खिलाड़ियों में बांग्लादेश के दो खिलाड़ी थे लेकिन उन्होंने चोट के चलते नाम वापस ले लिया जिसके चलते ये टूर्नामेंट भारतीय खिलाड़ियों के लिए रैंकिंग प्वाइंट जुटाने का अहम मौका होगा।

खिलाड़ियों के नाम वापस लेने के चलते नहीं होंगे क्वालीफायर मुकाबले

वहीं देश के कई हिस्सों में बारिश व खराब मौसम के चलते कई खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया जिसके चलते क्वालीफाइंग मुकाबले नहीं खेले जाएंगे और सीधे मुख्य ड्रा के मुकाबले खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट के लिए आल इंडिया टेनिस एशोसिएसन ने पश्चिम बंगाल के  सोमनाथ मन्ना को रेफरी नियुक्त किया है।

वरीय खिलाड़ी
  • शीर्ष वरीयता : प्रकाश सरन (तेलंगाना)
  • दूसरी वरीयता : रूद्र बाथम (मध्य प्रदेश)
  • तीसरी वरीयता : दक्ष कपूर (उत्तर प्रदेश)
  • चौथी वरीयता : मृगांक रावत (गुजरात)
  • पांचवीं वरीयता  : प्रनील शर्मा (मध्य प्रदेश)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here