साइकिलिंग खिलाड़ियों ने दी हृदय रोग के प्रति जागरूकता की सीख

0
396

लखनऊ। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर रविवार को कार्डियोलॉजी विभाग, संजय गाँधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस (एसजीपीजीआई) लखनऊ एवं पेडल यात्री साइकिलिंग एसोसिएशन (पीसीए) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित साइक्लोथॉन जागरूकता रैली आयोजित की गई।

साइक्लोथॉन जागरूकता रैली में 100 से ज्यादा साइकिलिस्टों ने लिया हिस्सा

इसमें शहर के लगभग 100 से ज्यादा साइकिलिस्टों ने हिस्सा लिया। इस रैली को लखनऊ के प्रसिद्ध रूमी दरवाजा (रूमी गेट) से सुबह 6:30 बजे प्रोफेसर राजेश वर्मा ( अध्यक्ष, पेडल यात्री साइकिलिंग एसोसिएशन) के एवं प्रोफेसर सुदीप कुमार (कार्डियोलॉजिस्ट, एसजीपीजीआई) ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इसका समापन एसजीपीजीआई पर हुआ।इस दौरान हुई भारी बारिश के बावजूद लोगों के जोश पर कोई फर्क नहीं पड़ा और प्रतिभाग करने वालों कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी थे जिन्होंने हृदय संबंधी रोगों के खिलाफ जागरूकता लाने और ह्रदय रोग के बढ़ते हुए दुष्प्रभाव को दूर करने के लिए साइकिलिंग को अपनाने का संदेश दिया।

यह साइक्लोथॉन पुराने लखनऊ के रूमी दरवाजा (रूमी गेट) से शुरू होकर क्लार्क अवध से होते हुए गांधी प्रतिमा, कैंटोनमेंट तेलीबाग होते हुए एसजीपीजीआई पहुंची जहां इसका समापन हुआ।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रोफेसर आदित्य कपूर (विभागाध्यक्ष, कार्डियोलॉजी विभाग, एसजीपीजीआई) ने प्रतिभागी साइकिलिस्टों को सम्मानित करते हुए पीजीआई के डॉक्टर एवं पीसीए के सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि खराब जीवन शैली के चलते कभी बुजुर्गो की समस्या माने जाने वाले दिल का दौरा और हृदय रोगों के मामले युवाओं में भी तेजी से बढ़े है।

उन्होंने कहा कि हृदय रोग से बचाव और दिल को स्वस्थ रखने में स्वस्थ आहार, साइकिलिंग, व्यायाम और नियमित शारीरिक गतिविधि को बढ़ावा देना काफी उपयोगी है। उन्होंने ये भी कहा कि रोज व्यायाम नहीं कर पाने वालों के लिए साइकिलिंग बेहतर विकल्प हो सकता है।

समापन समारोह की अध्यक्षता डॉक्टर प्रोफेसर सत्येंद्र तिवारी ने की। उन्होंने कहा कि साइकिल चलाने से गंभीर हृदय रोगों जैसे स्ट्रोक और दिल के दौरे से बच सकते है। इसके साथ ही साइकिल चलाने से मोटापे, कैंसर और डिप्रेशन समेत कई अन्य बीमारियों से भी बचा जा सकता है।

ये भी पढ़े : लखनऊ के साइकिलिंग खिलाड़ियों ने साइक्लोथॉन से दिया मिट्टी बचाओ का संदेश

उन्होंने कहा कि धूम्रपान, शराब और गतिहीन जीवनशैली से दूर रहकर काफी हद तक हृदय संबंधी रोगों से बचा जा सकता है जा सकता है। दिल को स्वस्थ रखने के लिए वाकिंग सबसे अच्छा व्यायाम है। आयोजन सचिव आनंद किशोर पांडेय ने साइकिल चलाने से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी देते हुए साइकिल चलाने के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने बताया कि अगर आप नियमित रुप से साइकिल चलाएंगे तो कई गंभीर बीमारियों से लड़ने में मदद मिलने के साथ आपकी फिटनेस भी बेहतर होगी। इस अवसर पर ब्रिगेडियर परितोष शाह, अरुण मौर्य, डॉक्टर प्रदीप मिश्रा, डॉ एके तिवारी, डॉक्टर इमरान, संजय अग्रवाल, प्रिया राय, पुष्पा वर्मा, रेनू राठौर,

मनोज सिंह, हेमंत रस्तोगी, अनुज गुप्ता, डॉ.प्रभात, अर्चना शाह, डॉ.दिलीप, डॉ.प्रभात रंजन, डॉक्टर सेकिया, संदीप जोशी, आयुष, शिप्रा सिंह, सुमित, अमितेश, आरपी सिंह,धैर्य आहूजा, संदीप सिंह, फैजल फारुकी, साद जमन आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here