मेजबान उत्तर प्रदेश की टीम को ओवरआल तीसरा स्थान

0
383

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की वोवीनाम टीम ने 11 वीं राष्ट्रीय वोवीनाम मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में ओवरऑल तीसरा स्थान हासिल किया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में संपन्न चैंपियनशिप में मणिपुर की टीम ने ओवरआल विजेता होने का गौरव प्राप्त किया जबकि आसाम की टीम उपविजेता रही।

11 वीं राष्ट्रीय वोवीनाम मार्शल आर्ट प्रतियोगिता

चैंपियनशिप में मणिपुर ने 31 स्वर्ण, 5 रजत और 8 कांस्य पदक जीतते हुए ओवरऑल टीम चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। आसाम टीम 14 स्वर्ण 3 रजत व 22 कांस्य पदक के साथ उपविजेता रही। वहीं तीसरे स्थान पर रही मेजबान उत्तर प्रदेश ने 10 स्वंर्ण, 9 रजत व 11 कांस्य पदक जीते।

ये भी पढ़े: उत्तर प्रदेश के लिए मोहम्मद हनान ने तीसरे दिन जीता स्वर्ण पदक

उत्तर प्रदेश वोवीनाम एसोसिएशन द्वारा वोवीनाम एसोसिएशन ऑफ इण्डिया के तत्वाधान में आयोजित चैंपियनशिप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद कौशल किशोर, महानगर अध्यक्ष एमएलसी मुकेश शर्मा, विधायक राजेश्वर सिंह, एमएलसी अवनीश सिंह ने पुरस्कार बांटे।

मणिपुर की टीम ओवरआल विजेता, आसाम की टीम उपविजेता

एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने तकनीकी अधिकारियों को स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट प्रदान किए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि महानगर महामंत्री पुष्कर शुक्ला, कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के सचिव जसपाल सिंह, स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया चयन समिति के मैनेजर दिनेश सिंह, टाइम्स ऑफ इंडिया के राजीव श्रीवास्तव, सेंट जोसेफ स्कूल के निदेशक राजेश अग्रवाल, महानगर मंत्री अशोक श्रीवास्तव मुख्य रूप से मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here