साई लखनऊ के प्रशिक्षुओं का इंटरनेशनल ओपन ताइक्वाण्डो चैंपियनशिप में धमाल

0
312

लखनऊ। भारतीय खेल प्राधिकरण क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ स्थित ताइक्वाण्डो एनसीओई (नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) के प्रशिक्षुओं ने नेपाल के पोखरा में आयोजित तृतीय माउंट एवरेस्ट इंटरनेशनल ओपन ताइक्वाण्डो जी-टू चैंपियनशिप में दो स्वर्ण सहित कुल आठ पदकों को अपने नाम किया।

माउंट एवरेस्ट इंटरनेशनल ओपन ताइक्वाण्डो जी-टू चैंपियनशिप में जीते दो स्वर्ण सहित आठ पदक

साई लखनऊ के प्रशिक्षुओं ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की टीम का प्रतिनिधत्व करते हुए दो स्वर्ण, तीन रजत व तीन कांस्य सहित आठ पदक जीते।

साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने बताया कि यह ओपन इंटरनेशनल चैंपियनशिप नेपाल ताइक्वाण्डो एसोसिएशन (एनटीए) के तत्वावधान में गत 23 से 25 सितंबर तक हुई थी। उन्होंने पदक विजेता खिलाड़ियों को आगामी टूर्नामेंटों में उम्दा प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

ये भी पढ़े : साई लखनऊ में खिलाड़ियों को मिली गुरू शिष्य परंपरा निभाने की सीख

ये भी पढ़े : साई लखनऊ के तीन ताइक्वांडो खिलाड़ी दक्षिण कोरिया में लेंगे ट्रेनिंग

उन्होंने बताया कि जूनियर श्रेणी में साई लखनऊ के मास्टर आर्यन सिंह ने अंडर-73 किग्रा और मास्टर अमन ने अंडर-45 किग्रा भार वर्ग में स्वर्णिम सफलता हासिल की। दूसरी ओर विश्वात्मा पासवान ने अंडर-45 किग्रा, गायत्री शुक्ला ने बालिका अंडर-46 किग्रा और पूर्णिमा बोरा ने अंडर-52 किग्रा में रजत पदक जीते।

इसके अलावा मास्टर संदीप प्रसाद ने अंडर-51 किग्रा में कांस्य पदक जीता। दूसरी ओर सीनियर श्रेणी में पुरुष अंडर-58 किग्रा में अंशु दंदोटिया और पुरुष अंडर-87 किग्रा में गुलशन कुमार को कांस्य पदक मिला।

उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की टीम ने जूनियर वर्ग में चार स्वर्ण, तीन रजत व चार कांस्य और सीनियर में दो स्वर्ण व चार कांस्य यानि कुल 6 स्वर्ण, तीन रजत व आठ कांस्य पदक सहित 17 पदकों को अपने नाम किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here