लखनऊ। सभी फसलों पर एमएसपी सहित सरकारी नौकरी में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण, लड़कियों की केजी से लेकर पीजी तक फ्री शिक्षा सहित कई वायदे समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणापत्र में किए है। इस घोषणापत्र को सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को जारी किया।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जारी किया समाजवादी पार्टी का घोषणापत्र
उन्होंने अपने घोषणापत्र के लिए सत्यवचन और अटूट वादे पर निर्भरता की बात करते हुए अखिलेश यादव ने ये भी बोला कि यूपी में हमारी सरकार बनने पर 15 दिनों में गन्ना किसानों का भुगतान होगा।
ये भी पढ़े : भाजपा का संकल्प पत्र : हर परिवार में न्यूनतम एक रोजगार या स्वरोजगार का वादा
‘दीदी’ की भी ये ललकार है
अब यूपी में होना बदलाव है#बाइस_में_बाइसिकल pic.twitter.com/ePpVC53lIh— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 8, 2022
सपा का घोषणापत्र
- सरकारी नौकरी में महिला को 33 फीसदी आरक्षण
- बीपीएल परिवारों को हर साल दो सिलेंडर
- बुज़ुर्गों को 18 हज़ार रुपये पेंशन का वादा
- 12वीं पास बच्चों को फ्री लैपटॉप
- केजी से पीजी तक लड़कियों को फ्री शिक्षा
- समाजवादी किराना योजना होगी शुरू, 10 रुपये में होगी खाने की थाली म
- घरेलू प्रयोग के लिए 300 यूनिट बिजली फ्री
- 1090 को फिर दी जाएगी मजबूती
- बनेगा अर्बन एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट ब
- ईमेल वाट्सएप से होगी एफआईआर की व्यवस्था ह
- मजदूरों के लिए शुरू करेंगे 1890 मजदूर पावर लाइन
- छोटे किसान को 2 बोरी डीएपी और 5 बोरी यूरिया दिया
- बनेगा कारीगर बाजार
- सभी फसलों पर एमएसपी
- गन्ना किसानों को 15 दिन में भुगतान
- 2 एकड़ से कम खेती वाले किसानों को मुफ्त खाद
- किसान आंदोलन में दौरान शहीद के परिजनों को देंगे 25 लाख
- दोबारा शुरू होगी समाजवादी पेंशन योजना और कन्या विद्याधन योजना
- ऋण मुक्ति कानून बनेगा, किसानों को 4 साल के अंदर करेंगे कर्ज मुक्त
- वर्तमान व नये उद्योग के लिए होगा सिंगल रूफ क्लीयरेंस सिस्टम