लखनऊ। उत्तर प्रदेश की शगुन कुमारी और उत्तराखंड की जया कपूर की जोड़ी ने एशियन अंडर-16 जूनियर टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए बालिका युगल खिताब जीत लिया है।
वहीं बालक एकल के सेमीफाइनल में सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए गैर वरीय आराध्य क्षितिज ने दूसरी वरीय अश्रव्य मेहरा को 6-1, 6-3 से आसान मुकाबले में हराकर सबको चौंका दिया।
गोमतीनगर विजयंतखंड स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में इसी के साथ शगुन ने बालिका एकल के फाइनल में पहुंच कर दोहरे खिताब के लिए दावेदारी कर दी ।
बालिका युगल के खिताबी मुकाबले में शगुन कुमारी और जया कपूर की जोड़ी ने रिधिमा सिंह और सिधक कौर को 6-3,6-1 से आसानी से हरा दिया। इसके साथ ही बालक युगल का खिताब आदित्य मोर और प्रनील शर्मा की जोड़ी ने प्रणव मिश्रा और नमिष शर्मा की जोड़ी को 6-2, 6-2 से हराकर जीत लिया।
ये भी पढ़े : यूपी की शगुन बालिका युगल के फाइनल में, एकल के सेमीफाइनल में
वहीं एकल सेमीफाइनल में बालकों में आदित्य मोर और आराध्य क्षितिज ने अपने-अपने मुकाबले जीते तो बालिकाओं में शगुन कुमारी और जया कपूर ने फाइनल में पहुंच कर खिताबी भिड़ंत तय की।
बालिका एकल के पहले सेमीफाइनल में तीसरी वरीय शगुन कुमारी ने छठी वरीय रिधिमा सिंह को कड़े मुकाबले में 5-7, 6-2, 6-1 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में शगुन की युगल पार्टनर शीर्ष वरीय जया कपूर ने चौथी वरीय ए.खोराकीवाला को 6-3, 6-2 से हराकर फाइनल में खिताबी भिड़ंत सुनिश्चित की।
बालक एकल के पहले सेमीफाइनल में पांचवी वरीय आदित्य मोर ने तीसरी वरीय दक्ष कपूर को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से और दूसरे सेमीफाइनल में गैर वरीय आराध्य क्षितिज ने दूसरी वरीय अश्रव्य मेहरा को 6-1, 6-3 से हराकर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।