आदित्य व जया ने एशियन अंडर-16 जूनियर टेनिस टूर्नामेंट में जीते दोहरे खिताब

0
320

लखनऊ। आदित्य मोर व जया कपूर ने एशियन अंडर-16 जूनियर टेनिस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन के साथ क्रमश: बालक व बालिका एकल में आज फाइनल में जीत के साथ दोहरे खिताब अपने नाम कर लिए। गोमतीनगर विजयंतखंड स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर खेले गए टूर्नामेंट के अंतिम दिन यूपी की शगुन कुमारी एकल में उपविजेता रही।

यूपी की शगुन कुमारी बालिका एकल में उपविजेता

बालक एकल फाइनल में आदित्य मोर ने आराध्य क्षितिज को 7-5.7-6(5) से पराजित कर खिताब जीता। आदित्य ने कड़े मुकाबले में शानदार खेल और धैर्य का परिचय दिया।

उनके ग्राउंड स्ट्रोक्स और सर्विस के आगे प्रतिद्वंदी आराध्य बेबस दिखे। इससे एक दिन पहले आदित्य मोर ने अपने जोड़ीदार प्रनील शर्मा के साथ बालक युगल खिताब जीत लिया था।दूसरी ओर भारत की जया कपूर ने भी दोहरा खिताब जीता। एक दिन पहले जया कपूर व शगुन कुमारी की जोड़ी ने युगल खिताब जीता था।

ये भी पढ़े : एशियन जूनियर टेनिस में शगुन और जया ने जीता युगल खिताब

आज बालिका एकल फाइनल में जया कपूर ने युगल में अपनी पार्टनर शगुन को 6-3, 6-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के कोषाध्यत्र बीसी तिवारी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

एसोसिएशन के सचिव पुनीत अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर हुए प्रसिद्ध टेनिस कोच अनिल कुमार, यूपीटीए कोषाध्यक्ष कर्नल जीके चतुर्वेदी और राहुल कक्कड़ के साथ टूर्नामेंट रेफरी सोमनाथ मन्ना और समित केसरी भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here