लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सैयद बुरहान अली ने गुजरात में आयोजित 36वें नेशनल गेम्स में ट्रैक साइकिलिंग में रजत पदक जीत साइकिलिंग में उत्तर प्रदेश का खाता खोला। सैयद बुरहान अली इलीट ग्रुप की 15 किमी.स्ट्रेच रेस में दूसरे स्थान पर रहे।
उत्तर प्रदेश साइकिलिंग एसोसिएशन के महासचिव आरके गुप्ता ने बताया कि केरल में हुए पिछले राष्ट्रीय खेल-2015 मेंउत्तर प्रदेश साइकिलिंग टीम ने प्रतिभाग नहीं किया था। उन्होंने साथ में ये भी बताया कि 36वें नेशनल गेम्स में उत्तर प्रदेश के 10 साइकिलिंग खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है।
ये भी पढ़े : पुरुष कबड्डी में यूपी को पहली बार स्वर्ण, अभिषेक व पारुल 5000 मी.दौड़ में चैंपियन
इस सफलता पर उत्तर प्रदेश साइकिलिंग एसोसिएशन के के चेयरमैन डीएस सचान, पेडलयात्री साइकिलिंग एसोसिएशन (पीसीए) के महासचिव आनंद किशोर पाण्डेय , लखनऊ साइकलिंग एसोसिएशन के सचिव अनुराग बाजपेयी ने बुरहान अली को इस शानदार कामयाबी के लिए बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।