लखनऊ। सासा कटियार ने एक बार फिर अपने उत्कृष्ट टेनिस की बदौलत सूबे का नाम रोशन किया है। कोलकाता में हो रहे सीआईएससी नेशनल स्कूली टेनिस टूर्नामेंट में सासा ने एकल प्रतियोगिता (अंडर-19 बालिका) में उत्तर प्रदेश को रजत पदक दिलाया है। साथ ही सासा के एकतरफा प्रदर्शन से यूपी को टीम इवेंट में स्वर्ण पदक मिला।
राष्ट्रीय स्कूल टेनिस में लहराया यूपी का परचम
कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम पर 25 से 30 सितंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में सासा कटियार ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र की दिग्गज लड़कियों को हराकर अंतिम दो में जगह बनाई। लेकिन फाइनल में आंध्र प्रदेश की अविघन कट्टीपिल्लई से हुए जोरदार मैच में हारकर उसे रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा।
ये भी पढ़े : आदित्य व जया ने एशियन अंडर-16 जूनियर टेनिस टूर्नामेंट में जीते दोहरे खिताब
टीम इवेंट ( अंडर-19 बालिका) में यूपी को स्वर्ण पदक दिलाने में लखनऊ पब्लिक स्कूल की छात्रा सासा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उसने टीम इवेंट में अपने सभी एकल मैच जीतकर यूपी को हमेशा अग्रिम पंक्ति में बनाए रखा। फाइनल में मेजबान पश्चिम बंगाल को 2-1 से हराकर यूपी टीम ने स्वर्ण पदक जीता।
यूपी टीम ( अंडर-19 बालिका)
सासा कटियार (लखनऊ), अवनी सिंह (प्रयागराज), यति भिसेन (लखनऊ), अदिति मित्तल (लखनऊ), रिद्धिमा सिंह (प्रयागराज)