लखनऊ। आगामी राष्ट्रीय कलारीपयट्टू प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश की 32 सदस्यीय टीम मंगलवार को लखनऊ से त्रिवेंद्रम के लिए रवाना हो गयी। त्रिवेंद्रम के सेंट्रल स्टेडियम में 7 से 10 अक्टूबर तक होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के 14वें संस्करण में यूपी के खिलाड़ी मेयपट्टू, चुवाडुकुल, लाठी, उर्मी, हाईकिक और फाइट की प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगे।
टीम रवानगी से पहले उत्तर प्रदेश कलारीपयट्टू एसोसिएशन के सीईओ प्रवीण गर्ग ने खिलाड़ियों को किट प्रदान करते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।
प्रदेश सचिव प्रियंका अग्रवाल ने बताया कि सब जूनियर बालक वर्ग में अमृत राज त्रिवेदी, दक्षेश सिंह, सार्थक अंबेडकर, शिवांश कुमार, प्रांजल यादव, बालिका वर्ग में आशु पटेल, अदिति दत्त तिवारी, पवित्रा दुबे, जूनियर बालक वर्ग में अनुराग गिरी, अनंत कुमार साहू, दीपांशु गुप्ता, अभय सैनी, सुल्तान सैनी, पवन साहनी, सुजीत विश्वकर्मा, लकी सिंह, गौतम, नितेश यादव, जूनियर बालिका वर्ग में सिमरन यादव, स्वाति सैनी, ज्योति, खुशी पटेल चयनित हुए है।
ये भी पढ़े : उत्तर प्रदेश की कलारीपयट्टू टीम खेलो इंडिया गेम्स के लिए आठ जून को होगी रवाना
सीनियर वर्ग में नितेश यादव, महेश सिंह, विरेंद्र सिंह, सनी, सुशील कुमार, अभिनव चौधरी चयनित हुए है। टीम के साथ मानसी जायसवाल रेफरी और नितेश सिंह, प्रतिभा सिंह टीम कोच व हरिदास राय और संगीता टीम मैनेजर होंगे।
प्रवीण गर्ग ने बताया कि एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल ने खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, अपर प्रमुख सचिव नवनीत सहगल और खेल निदेशक आरपी सिंह को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में टीम के प्रतिभाग की जानकारी दी।
उन्होंने केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त स्वदेशी कलारीपयट्टू खेल को प्रदेश स्तर पर भी शीघ्र मान्यता प्रदान किए जाने के संबंध में शीघ्र निर्णय लेने का अनुरोध किया।