कर्नल अरुण रघुवंशी लखनऊ से धौलपुर तक चलाएंगे साइकिल, देंगे ये संदेश

0
235

लखनऊ। 20 यूपी गर्ल्स बटालियन, एनसीसी,लखनऊ के  तत्वाधान में 1200 किलोमीटर की साइकिल रैली की शुरुआत शुक्रवार सुबह 6:30 बजे 1090 चौराहे से हुई। रैली के संचालनकर्ता कर्नल अरुण सूर्यवंशी सेवानिवृत्त जो राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर के छात्र रह चुके हैं तथा सन् 1979 से 1983 तक एनसीसी कैडेट भी रह चुके हैं।

भूतपूर्व एनसीसी कैडेट तीन प्रदेशों में निकालेंगे साइकिल रैली

कर्नल अरुण सूर्यवंशी 3 प्रदेशों में 1200 किलोमीटर की साइकिल यात्रा पर लखनऊ -आगरा- ग्वालियर और राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर जाएंगे। यात्रा के दौरान युवाओं और एनसीसी कैडेटों को साइकिल द्वारा पर्यावरण और फिटनेस के मंत्र देंगे और चर्चा करेंगे।

56 वर्षीय कर्नल अरुण सूर्यवंशी थलसेना में 35 वर्षों की शानदार सेवा दे चुके हैं। कर्नल विनोद जोशी कमान अधिकारी 20 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी ने बताया कि विश्व में दूषित पर्यावरण व बढ़ता तापमान एक गंभीर समस्या है , जिसमें वैश्विक सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है।

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, धौलपुर के स्वर्ण जयंती वर्ष पर जागरूकता साइकिल राइड आयोजित

दैनिक कार्यों के लिए साइकिल द्वारा आवागमन सर्वोत्तम माध्यम है । वाहनों को छोड़ साइकिल द्वारा स्कूल, ऑफिस और बाजार जाए इससे अच्छा स्वास्थ्य और फिटनेस भी बनेगी।कमान अधिकारी ने आगे बताया कि कर्नल अरुण सूर्यवंशी मूलतः अयोध्या के रहने वाले हैं

ये भी पढ़े : 20 यूपी गर्ल्स एनसीसी बटालियन के कैंप में इन बातों का दिया जाएगा गहन प्रशिक्षण

और पर्यावरण जागरूकता रैली के साथ राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर के स्वर्ण जयंती समारोह में सम्मिलित होंगे और धौलपुर से लखनऊ के लिए 11 अक्टूबर को वापसी करेंगे। 8 दिवसीय यात्रा 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर की होगी ।

जिसमें आगरा, ग्वालियर और धौलपुर में पर्यावरण और स्वास्थ्य पर युवाओं और एनसीसी कैडेटों को जानकारी और मंत्र साझा होंगे। अरुण सूर्यवंशी ने बताया कि उज्जवल भविष्य के लिए पर्यावरण और सेहत दोनों बहुत जरूरी है। बड़े शहरों में प्रदूषण की बड़ी समस्या है, जिसका प्रभाव समाज के सभी वर्गों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है।

साइकिल द्वारा आवागमन पर्यावरण को सुरक्षा और मनुष्य को अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करता है। कर्नल विनोद जोशी, कमान अधिकारी 20 यूपी गर्ल्स बटालियन ने मेजर जनरल संजय पुरी, एडीजी यूपी एनसीसी द्वारा प्रदान झंडे को दिखाकर  पर्यावरण और सेहत साइकिल रैली का शुभारंभ किया।

ये भी पढ़े : वीर नारियों को 63वीं यूपी बटालियन एनसीसी ने किया सम्मानित

पहले दिन कर्नल अरुण सूर्यवंशी 225 किलोमीटर की यात्रा करेंगे और रात्रि में लखनऊ- आगरा हाईवे पर विश्राम लेंगे। दूसरे दिन एनसीसी ग्रुप हैडक्वाटर आगरा में कैडेटों से पर्यावरण पर चर्चा करेंगे। तीसरे दिन अफसर ट्रेनिंग अकैडमी ग्वालियर में ट्रेनिंग ले रही एनसीसी महिला अफसरों को संबोधित करेंगे

जो विभिन्न भागों से आकर ट्रेनिंग ले रही हैं। चौथे दिन राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर में कैडेटों को सेहत और भविष्य में कैरियर की तैयारी पर दिशानिर्देश देंगे।

इस दौरान 20 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी की मेजर सुरेखा राव, एडम अफसर, दो एनसीसी अफसर, 14 आर्मी सेना निरीक्षक,  पेडलयात्री साइकिल एसोसिएशन के महासचिव आनंद किशोर पाण्डेय सहित 75 एनसीसी गर्ल्स कैडेट भी शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here