पांचवीं यूपी स्टेट सीनियर पेंचक सिलाट चैंपियनशिप नौ अक्टूबर को

0
218

लखनऊ। पांचवीं यूपी स्टेट सीनियर पेंचक सिलाट चैंपियनशिप 2022-23 का आयोजन 9 अक्टूबर 2022 को चौक स्टेडियम के लालजी टंडन बहुउद्देश्यीय हाल में होगा। चैंपियनशिप का आयोजन पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ द्वारा किया जाएगा।

पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव सूरज श्रीवास्तव ने बताया कि इस चैंपियनशिप में प्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग 150 खिलाड़ी भाग लेंगे। आज चैंपियनशिप की पूर्व संध्या पर प्रतिभागी खिलाड़ियों का वजन लिया गया।

ये भी पढ़े : दिया ने जीते दोहरे खिताब, यूपी के सानिध्य और वंशराज बालक युगल चैंपियन

एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष जसपाल सिंह ने बताया कि चैंपियनशिप में पुरुषों में फाइटिंग के 17 वर्गो और महिलाओं में 13 फाइटिंग इवेंट के मुकाबलों के साथ आठ डिमांस्ट्रेशन इवेंट भी होंगे जिसमें खिलाड़ियों के मध्य 38 स्वर्ण, 38 रजत व 76 कांस्य पदकों सहित कुल 152 पदकों के लिए मुकाबले होंगे।

उन्होंने बताया कि इंडोनेशियाई मार्शल आर्ट खेल पेंचक सिलाट केंद्रीय खेल व युवा कल्याण मंत्रालय के साथ भारतीय यूनिवर्सिटीज एसोसिएशन के साथ आल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड से मेडल स्पोर्ट्स के रुप में मान्यता प्राप्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here