फोटोग्राफर्स के लिए ऐसे यादगार बना 8वां फोटो एक्सपो

0
286

लखनऊ। फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए राजधानी में लगा तीन दिवसीय आयोजन का बड़ी धूम धाम से रविवार को समापन हो गया। दिन (7 से 9 अक्टूबर) 8वां फोटो एक्सपो 2022 गोल्डन ब्लॉसम इम्पेरल रिसोर्ट में आयोजित किया गया जिसमे देश और प्रदेश के फोटोग्राफर्स ने भाग लिया।

तीन दिवसीय आयोजन ने फोटोग्राफी की नई तकनीक से कराया रूबरू

यहां लगी फोटोग्राफी के सभी बड़े ब्रांड्स की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही। फोटोग्राफी की नई तकनीक से भी फोटोग्राफी का शौक रखने वाले परिचित हुए । 2014 से लगातार आयोजित होते चले आ रहे फोटो एक्सपो ने फोटोग्राफर्स को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही नई तकनीकों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश में फोटोग्राफर एसोसिएशन से जुड़े प्रदेश के लगभग सभी जिलों के फोटोग्राफर इस आयोजन में शामिल हुए । यहां उनके लिए विभिन्न सत्रों का आयोजन किया गया था । जिसमें विशेषशगयों ने उनको फोटोग्राफी के क्षेत्र में हो रहे नए परिवर्तन और नवाचारों से परिचित कराया।

ये भी पढ़े : संस्कृत संस्थान में महर्षि वाल्मीकि जयंती पर हुई प्रतियोगिताओं में अमरोहा अव्वल

उनकी जानकारी बढ़ाने के साथ-साथ नई तकनीकों से भी रूबरू कराया गया । फोटोग्राफी से सम्बन्ध रखने वाले बड़े ब्रांड्स जैसे निकों, कैनन, सोनी, फुजीफिल्म, इंस्टैक्स, पैनासोनिक, गोडोक्स, मोज़ा, वानगॉर्ड, निसि, हीती, नेवेल, बेन कुय, ब्राइट एल्बम, लइकाम, जोना, कैपिटल एल्बम, केडी कलर लैब, के के जैन एल्बम, फॉरएवर एल्बम, टाई फाई, जी सेवन, वाओ , पिक्सेल एल ई डी, माज़दा इमागिनिंग और यह अपने प्रोडक्ट्स सॉफ्टवेयर टूल्स इक्विपमेंट्स के साथ ही साथ में इन कंपनी के पथप्रदर्शक आकर सभी फोटोग्राफर्स को उच्चतम ज्ञान प्रदान किया।

फोटोग्राफर्स के हित में काम करती संस्था

फोटो फेयर ट्रस्ट सभी फोटोग्राफर्स के हित में काम करता है। किसी फोटोग्राफर की मृत्यु हो जाने पर उनके परिवार की फण्ड से सहायता करना, फोटोग्राफर्स के लिए हेल्थ चेकउप कैंप लगवाना, फोटोग्राफर्स के लिए फ्री में नई शिक्षा नीति, फोटोग्राफर की हानि का समाधान,

फोटोग्राफर्स का सुरक्षा बीमा योजना, फोटोग्राफर्स को नई टेक्नोलॉजी से समय समय पर अवगत करना, फोटोग्राफरो के प्रोत्साहन के लिए समय समय पर फोटो कम्पटीशन कराए जाते हैं। फोटो फेयर ट्रस्ट संकल्प है की सभी फोटोग्राफर को आत्मनिर्भर बनाया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here