लखनऊ। उत्तर प्रदेश की टीम ने त्रिवेंद्रम में चल रही 14वीं राष्ट्रीय कलारीपयट्टू चैंपियनशिप के पहले दिन उत्तर प्रदेश टीम की ओर से शनिवार को वाराणसी के पवन साहनी ने कांस्य व रविवार को लखनऊ के लकी ने हाई किक में रजत पदक जीता।
प्रदेश सीईओ प्रवीण गर्ग ने बताया कि जूनियर बालक वर्ग में पवन साहनी ने 9 फुट 3 इंच ऊंची हाइट पर बॉल को किक करके कांस्य पदक जीता। इस वर्ग में जबकि तमिलनाडु के सुमन ने 9 फुट 6 पर स्वर्ण पदक और जम्मू कश्मीर के इकबाल ने 9 फुट 4 इंच पर रजत पदक प्राप्त किया।
ये भी पढ़े : उत्तर प्रदेश की 32 सदस्यीय कलारीपयट्टू टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेगी प्रतिभाग
सब जूनियर वर्ग में लखनऊ के लकी सिंह गौतम ने 8 फुट 6 इंच किक पर रजत पदक हासिल किया। केरल के शिबू ने 8 फिट 7 इंच पर स्वर्ण पदक और आसाम के जकारिया इस्लाम ने 8 फुट 3 इंच ऊंची गेंद को किक करके कांस्य पदक अपने नाम किया।