लखनऊ। आर्य क्रिकेट अकादमी ने 17वीं बाबू बनारसी दास सी डिवीजन लीग के एक मुकाबले में लखनऊ क्रिकेट नर्सरी (एलसीएन) को 6 विकेट से हराया। टीम की जीत में मैन ऑफ द मैच पवन यादव ने दो विकेट लेने के बाद नाबाद 15 रन की उपयोगी पारी भी खेली। एक अन्य मैच में नेशनल यंगस्टर ने एनडीबीजी क्लब को 14 रन से हराया।
लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज के क्रिकेट मैदान पर लखनऊ क्रिकेट नर्सरी की टीम निर्धारित 40 ओवर के मैच में 27.2 ओवर में नौ विकेट पर 105 रन पर ऑलआउट हो गयी। टीम की ओर से मनप्रीत (19), सुजीत (18) और युग विशाल लामा (16) ही टिक कर खेल सके।
आर्य क्रिकेट अकादमी से पवन यादव, क्षितिज पाण्डेय व अजय पाल ने दो-दो विकेट चटकाए। रूद्र अवस्थी व आलोक सिंह को एक-एक विकेट मिले। जवाब में आर्य अकादमी की टीम ने 18.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।
ये भी पढ़े : यूपी टिम्बर बना 17वीं बीबीडी बी डिवीजन क्रिकेट लीग का चैंपियन
आर्य अकादमी के बल्लेबाज भी लड़खड़ाहट का शिकार रहे और सलामी जोड़ी 19 रन ही जोड़ सकी। हालांकि अविचल तिवारी (नाबाद 34 रन, 47 गेंद, 2 चौके) और पवन यादव (नाबाद 15 रन, 17 गेंद, 2 चौके) ने अविजित पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। इन दोनों के अलावा अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके।
नेशनल यंगस्टर की जीत में आजाद के 6 विकेट
एनडीबीजी क्रिकेट मैदान पर खेले गए सी डिवीजन के एक अन्य लीग मैच में नेशनल यंगस्टर ने मैन ऑफ द मैच आजाद मिश्रा (6 विकेट) की उम्दा गेंदबाजी से एनडीबीजी क्लब को 14 रन से मात दी। नेशनल यंगस्टर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए।
ये भी पढ़े : 17वीं बीबीडी डी डिवीजन लीग : एसएमआर की जीत में गौरव ने झटके 6 विकेट
सलामी बल्लेबाज प्रतीक गुप्ता (43 रन, 61 गेंद, 6 चौके) और सुदीप कुमार (40 रन, 52 गेंद, 4 चौके, एक छक्का) ने पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की। उनके बाद अनिल अरोड़ा (43 रन, 51 गेंद, 4 चौके) व सागर सचान (39) ने भी उम्दा पारी खेली। एनडीबीजी से सूर्य सिंह व मोहित अरोड़ा को दो-दो विकेट मिले।
जवाब में एनडीबीजी क्लब 37.2 ओवर में 185 रन ही बना सका। टीम की ओर से राजबीर सिंह ने 38 रन और नमन मित्तल व भूपेंद्र सिंह ने 26-26 रन का योगदान किया। नेशनल यंगस्टर से आजाद मिश्रा ने 8 ओवर में 38 रन देकर 6 बल्लेबाजों को पवैलियन वापस भेजा।