लालगंज की डिम्पी तिवारी को लखनऊ में 18 अक्टूबर को मिलेगा शक्ति स्वरूपा सम्मान

0
434

लालगंज (रायबरेली)। लालगंज की आयरन लेडी डिम्पी तिवारी को 18 अक्टूबर  को लखनऊ में नव अंशिका फाउंडेशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में ” शक्ति स्वरूपा सम्मान” से नवाजा जाएगा। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के 21 जिलों से अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 21 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा

हौसले की उड़ान से मार्शल आर्ट प्रशिक्षक लालगंज की बेटी की बनी आयरन लेडी की पहचान

जिसमें रायबरेली से डिम्पी तिवारी का चयन किया गया। बात करे डिम्पी तिवारी की तो वो अब किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। बात करे इस बेटी की तो रायबरेली जिले के एक छोटे से कस्बे लालगंज में जन्मी डिम्पी तिवारी ने जब आंखें खोली तो घर की जिम्मेदारी सर पर मंडराती नजर आ रही थी।

लालगंज कस्बे में रहकर उन्होंने पढ़ाई के साथ ताइक्वाण्डो, किक बाक्सिंग का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे डिम्पी तिवारी ने पढ़ाई के साथ खेल में भी पकड़ बना ली। कोच डॉ अताउर रहमान की देखरेख में ताइक्वाण्डो का अभ्यास करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।

ये भी पढ़े : मार्डन कोच फैक्ट्री में नौनिहाल ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने दिखाया दम

उन्हें राज्य सरकार ने रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड से भी सम्मानित किया। आयरन लेडी डिम्पी तिवारी लालगंज में ही रहकर कई सालों से सैकड़ों खिलाड़ियों को तैयार कर उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का काम कर रही हैं।

डिम्पी तिवारी महिला सिपाहियों को भी आत्म रक्षा का प्रशिक्षण दे रही हैं।  ये आयरन लेडी घर का सहारा भी बनी हैं। भाई को मेडिकल की पढ़ाई करवाने के साथ घर का खर्च भी चला रही हैं। डिम्पी के पास न सरकारी नौकरी है और न ही माता-पिता की जायदाद।

ये भी पढ़े : मंडलीय विद्यालयी बाक्सिंग : रायबरेली को तीन स्वर्ण सहित 13 पदक, दूसरा स्थान

ऐसे में कहा ये जा सकता है कि जितना गड्ढा खोदो उतना पानी मिले। वैसे डिम्पी तिवारी अपने जिले के साथ आस पास के जिलों में तथा गावों और कस्बे की लड़कियों को आत्म रक्षा की ट्रेनिंग देती हैं। वो जिले की महिला सिपाहियों को आत्म रक्षा की ट्रेनिंग देती हैं।

  • नाम : डिम्पी तिवारी
  • पिता:  स्व.सूर्य प्रकाश तिवारी
  • माता : श्रीमती गीता देवी
  • जन्म तिथि: 13 अगस्त,1994
  • बहन: बड़ी उपासना,  छोटी आराधना (दोनो विवाहिता)
  • छोटा भाई : चंद्र प्रकाश तिवारी ( होम्योपैथिक डी फार्मा )
  • शैक्षिक योग्यता: एमएसएसी द्वितीय वर्ष
  • लालगंज कस्बे के डा.रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में शिक्षिका।
  • जिले तथा प्रदेश की सामाजिक संस्थाओं द्वारा अनेकों बार विभिन्न उपाधियों से सम्मानित।
  • जीवनी के ऊपर एफएम रेडियो के कहानी कार निलेश मिश्रा ने टेली फिल्म बनई
  • रायबरेली जिले की एक दिन की सर्वोच्च प्रशासनिक अधिकारी ( एसपी)  बनाई गईं

खेल में उपलब्धियां

  • ताइक्वाण्डो : ब्लैक बेल्ट थर्ड डान
  • किक बॉक्सिंग : ब्लैक बेल्ट फर्स्ट डान
  • ताइक्वांडो : एक इंटरनेशनल में प्रतिभाग, नेशनल सिल्वर मेडल, 5 बार नेशनल में प्रतिभाग
  • कराटे:  एशिया कप गोल्ड मेडल
  • किक बॉक्सिंग : इंटरनेशनल में एक सिल्वर व एक ब्रोंज मेडल, 6 बार नेशनल गोल्ड मेडल
  • वूशु : एक नेशनल में प्रतिभाग
  • बाक्सिंग : नेशनल में प्रतिभाग
  • खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश से पचास हजार नगद पुरस्कार।
  • उत्तर प्रदेश सरकार से रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार तथा एक लाख रुपए नगद पुरस्कार
  • माडर्न कोच फैक्ट्री लालगंज में मार्शल आर्ट प्रशिक्षक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here