लखनऊ। लखनऊ में पहली दफा आयोजित हुए मीडिया ओलंपिक का भव्य शुभारम्भ शनिवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुआ। पहले दिन हुए मुकाबलों में टेबल टेनिस का खिताब शरददीप अग्रवाल ने जीता। वहीं बालिका अण्डर-16 में कैरम का खिताब संजीवनी ने अपने नाम किया।
मीडिया ओलंपिक पहला दिन
बालक अण्डर-16 बैडमिंटन में शौर्य ने स्वर्ण पदक जीता। पहले दिन कैरम, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और फुटबाल शूटआउट को मुकाबले हुए। प्रतियोगिता का उद्घाटन अपर मुख्य सचिव खेल डा. नवनीत सहगल और मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने किया।
ये भी पढ़े : मीडिया ओलंपिक 15 एवं 16 अक्तूबर को
इस मौके पर डा. नवनीत सहगल ने कहा कि पहली दफा हो रहे मीडिया एवं उनके परिवार से सदस्यों के लिए कोई खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मुझे मीडिया ओलंपिक को देखकर पहले एथेंस ओलंपिक की याद आ रहा है। जहां कुछ ही लोग इकट्ठा हुए थे। आगे चलकर ओलंपिक दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन बन गया है। इसी तरह मीडिया ओलंपिक भी तरक्की करेगा।
मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने कहा कि बड़ा अच्छा लग रहा है कि कलम से खेलने वाले लोग मैदान पर खेल रहे हैं। भविष्य में यह मीडिया का बड़ा आयोजन बनेगा। सिर्फ लखनऊ ही नहीं देश भर से लोग इसमें आएंगे।
इस मौके पर अंतराष्ट्रीय मैराथन धावक शिव कुमार यादव, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी समेत मीडिया और उनके परिवार के तमाम सदस्य मौजूद रहे।
परिणामः
टेबल टेनिसः-
फाइनलः शरददीप ने हराया गुलशन द्विवेदी को 11-8, 5-21, 11-5, 8-11, 11-4 से
तृतीयः राजीव तिवारी बाबा एवं आदित्य श्रीवास्तव
बैडमिंटनः-
35 वर्ष से ऊपरः विजेता- आशीष दीक्षित, उपविजेता- शरददीप
अण्डर-35 विजेता- सौरभ शर्मा, उपविजेता- तरुण
अण्डर-16 बालिका: विजेता- अश्विनी सिंह, उपविजेता- संजीवनी
अण्डर-20 बालिका: विजेता- कंचन सिंह, उपविजेता- देवयानी धीमान
अण्डर-11 बालक: विजेता- दिवांश धीमान, उपविजेता- शिवांश मिश्र
अण्डर-16 बालक: विजेता- शौर्य शुक्ला, उपविजेता- विशाल
फुटबाल शूट आउटः-
विजेता: टीम-ए (कंचन वर्मा, जीवन लाल, सुनील)
उपविजेता: टीम-एच (तरुण राव चंदेल, हर्ष शुक्ला, अभय)
तृतीय: टीम-डी – (अविनाश, धीरज एवं अनुभवी)
कैरमः-
अण्डर-16: स्वर्ण-संजीवनी, रजत- अन्वी मिश्रा, कांस्यृ- शगुन वर्मा एवं नक्षत्र त्रिपाठी
अण्डर-35: स्वर्ण- ट्विंकल, रजत- प्रीति
35 वर्ष से ऊपरः स्वर्ण- अमन अग्रवाल, रजत- अमित कुमार सिंह, कांस्य- शाश्वत तिवारी एवं डीएन वर्मा