लखनऊ। टीसीसी और यूपीएसआरटीसी ने अधीर दुबे स्मारक प्रथम कॉरपोरेट कप आमंत्रण टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को खेले गए मैचों में जीत से पूरे अंक जुटाए। डीएवी कालेज मैदान पर खेले गए मैचों में टीसीसी ने कंबाइंड मीडिया को पांच विकेट और यूपीएसआरटीसी ने सीडब्लूसी को 47 रन से हराया।
अधीर दुबे स्मारक प्रथम कॉरपोरेट कप आमंत्रण टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता
दूसरे मैच में यूपीएसआरटीसी ने सीडब्लूसी के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाये।मैन ऑफद मैच अर्जुन यादव ने 41 गेंदों पर 3 चौके व एक छक्को 42 रन की पारी खेली। उनके अलावा अमरनाथ ने 22 रन, योगेन्द्र सेठ ने 24 रन और शशिकांत सिंह ने नाबाद 20 रन जोड़े।
सीडब्लूसी से जसवंत व पवन को दो-दो विकेट जबकि नितिन शर्मा को एक विकेट की सफलता मिली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सीडब्लूसी की टीम 19.1 ओवर में 99 रन ही बना सकी। टीम से अभिषेक ने सर्वाधिक 23 रन बनाए। नितिन शर्मा (14 ), शिव प्रशांत (13) और पवन (11 ) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके।
अबू तैयब को तीन विकेट, आमिर और कपिल देव को दो-दो विकेट मिले। इससे पहले दिन के पहले मैच में टीसीसी ने कंबाइंड मीडिया को पांच विकेट से हराया। दूसरे मैच में कंबाइंड मीडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पूरे विकेट गवांकर 141 रन का योगदान किया।
ये भी पढ़े : अधीर दुबे स्मारक प्रथम कॉरपोरेट कप आमंत्रण टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 25 सितंबर से
मयंक शर्मा ने 26 गेंदों पर दो चौके और 5 छक्के से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली मगर टीम को जीत नहीं दिला सके। टीसीसी से तारिक ने तीन विकेट और आदिल पाशा ने दो विकेट हासिल किए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीसीसी की टीम 18.5 ओवर में पांच विकेट पर 142 रन बनाकर मैच जीत लिया। विनोद सिंह ने 3 चौके और एक छक्के से 33 गेंदों पर नाबाद 45 रन की पारी खेली। इसके अलावा विनोद सिंह ने 3 चौके और एक छक्के से 33 गेंदों पर नाबाद 45 रन का योगदान किया।