लखनऊ। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एनसीओई) लखनऊ में महिला कुश्ती में भर्ती के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल 16 व 17 फरवरी को साई लखनऊ में होगा। इस ट्रायल में 13 से 17 साल आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते है जिनकी यह आयु एक मार्च, 2022 को होनी चाहिए।
ये भी पढ़े : लखनऊ से जुड़े सात खिलाड़ी जूनियर इंडिया हॉकी कैंप में
साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने बताया कि महिला कुश्ती में इच्छुक खिलाड़ियों को 72 घंटे पुरानी कोविड की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का आखिरी चयन मेरिट, सीट की उपलब्धता व आयु सत्यापन परीक्षा व अन्य दिशा-निर्देशों के अनुसार होगा।
ये भी पढ़े : साई लखनऊ में एथलेटिक्स एनसीओई में भर्ती के लिए ट्रायल 9 व 10 फरवरी को
यह होनी चाहिए इच्छुक खिलाड़ियों की योग्यता
- मान्यता प्राप्त अंर्तराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व
- डब्लूएफआई द्वारा आयोजि अंडर-15 और अंडर-18 कैडेट राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में 10वां स्थान तक या यूडब्लूडब्लू द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिनिधतव
- खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पांचवां स्थान
- एसजीएफआई और स्टेट चैंपियनशिप में तीसरा स्थान तक