लखनऊ। राष्ट्रमंडल खेल-2018 के मिक्स टीम स्वर्ण पदक विजेता और एशियाड-2018 के पुरुष एकल के कांस्य पदक विजेता एचएस प्रणय ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टुअर सुपर 300 के पहले दौर में शानदार जीत दर्ज की।
दूसरी ओर महिला एकल में भारत की शीर्ष वरीय आकर्षी कश्यप ने भी जीत से अंतिम 16 का टिकट हासिल किया। गोमतीनगर स्थित बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में खेली जा रही इस चैंपियनशिप में स्टार भारतीय शटलर और खिताब के प्रबल दावेदार चौथी वरीय समीर वर्मा चोटिल होने के चलते बाहर हो गए।
दूसरी ओर उनके भाई सातवीं वरीय सौरभ वर्मा को भी पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। पूर्व राष्ट्रीय चैपिंयन रितुपर्णा दास को हमवतन अनुपमा उपाध्याय ने 21-07, 21-10 से मात दी। भारत के शुभांकर डे भी चोट के चलते बाहर हो गए। उनका मैच भारत के कार्तिकेय गुलशन कुमार से था जिसमें शुभांकर 9-2 से पिछड़ रहे थे तभी उन्होंने मैच छोड़ दिया ।
एचएस प्रणय ने पुरुष एकल के पहले दौर में यूक्रेन के डायनेलो बोस्निवक को 21-14, 21-18 से हराया जबकि महिला एकल में आकर्षी कश्यप ने हमवतन मुग्धा अग्रे को 21-13, 21-14 से हराया। आकर्षी कश्यप ने पहले गेम में शानदार कोर्ट कवरेज के सहारे जीत दर्ज की।
इसके बाद दूसरा गेम भी आकर्षी ने कुछ झन्नाटेदार स्मैश के सहारे अपने नाम कर लिया। पुरुष एकल में सातवीं वरीय भारत के सौरभ वर्मा को अजरबैजान के एडी रेस्की डेचिओ ने तीन गेम तक चले मुकाबले में 15-21, 21-19, 21-18 से मात दी।
स्टार भारतीय शटलर और मोदी बैडमिंटन में 2017 और 2018 के एकल विजेता समीर वर्मा का मुकाबला आयरलैंड के नात नेग्यून से मुकाबला था जिसमें पहले गेम में आयरिश खिलाड़ी 7-2 से आगे थे तभी समीर वर्मा ने इंजरी की शिकायत के चलते मैच छोड़ दिया।
पुरुष एकल में एचएस प्रणय ने यूक्रेन के डायनेलो बोस्निवक को 36 मिनट चले मैच में 21-14, 21-18 से हराया। पहले गेम में प्रणय ने तेज शुरुआत की लेकिन उनका प्रतिद्वंद्वी से एक एक अंक के लिए कड़ा संघर्ष हुआ। प्रणय ने हालांकि 11-11 के स्कोर से बराबरी के बाद अंक जुटाते हए 17-11 का स्कोर बनाया।
इसके बाद यूक्रेनी खिलाड़ी ने एक हासिल किया लेकिन प्रणय ने तेजी से अंक बटोरते हुए यह गेम 21-14 से जीत लिया। दूसरे गेम में प्रणय शुरुआत में पिछड़ गए लेकिन उन्होंने बैकहैंड शॉट अच्छा खेलते हुए 5-5 के स्कोर से वापसी करते हुए प्रतिद्वंद्वी को नेट पर खासा छकाया।
उन्होंने रक्षात्मक रणनीति के साथ आक्रामक स्मैश शॉट भी खेले। प्रणय ने 10-9 से अंक बटोरते हुए 14-9 तक मैच को ले गए। हालांकि एक समय वो पिछड़ गए लेकिन उन्होंने ड्राप शॉट का सहारा लिया और 19-18 के स्कोर के बाद गेम प्वाइंट बनाते हुए 21-18 से जीत दर्ज की।
इसके साथ आज खेले गए अन्य मैचों में मिक्स डबल्स में भारत के असिथ सूर्या व प्रांजल ने भारत के ही सिद्धार्थ जाखड़ और मेघा बोरा को 21-14, 22-20 से, भारत के ध्रुव रावत व शिखा गौतम ने भारत के ही राजू मोहम्मद रेहान व जमीलुद्दीन अनीस कोश्वर को 21-13, 21-12 से, भारत की दक्षा गौतम व कीर्तेश ढींढवाल ने भारत के ही बालकेसरी याद व स्वेतपर्णा पांडा को 21-6, 21-9 से हराया।
महिला एकल में भारत की अनुपमा उपाध्याय ने भारत की ही रितुपर्णा दास को 21-7, 21-10 से हराया। महिला डबल्स में भारत की श्रीवेदा गुरजादा व अमेरिका की ईशिका जायसवाल की जोड़ी ने भारत की ही मेहरीन रिजा व आरती सारा सुनील को 22-20, 21-15 से हराया।
पुरुष डबल्स में भारत के ईशान भटनागर व साई प्रणीक ने मलेशिया के आरिफ जुनैदी व मोहम्मद हैकल को 21-18, 21-19, 21-17 से, चौथी वरीय भारत के एमआर अर्जुन व ध्रुव कपिला ने नार्वे के टी.फ्लैटन व वेगार्ड रिखेम को 23-21, 21-19 से, भारत के कृष्णा प्रसाद गार्गा व विष्णुवर्द्धन व गौड़ ने भारत के असिथ सूर्या व वंसथा कुमार को 21-15, 21-14 से हराया।
सादगी के साथ हुआ उद्घाटन
लखनऊ। सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टुअर सुपर 300 का उद्घाटन आज दोपहर 12 बजे कोरोना प्रोटोकाल की प्रतिबद्धता के चलते सादगी के साथ हुआ। चैंपियनशिप का उद्घाटन श्री विराज सागर दास (बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के चेयरमैन), डॉक्टर नवनीत सहगल (आईएएस) (अध्यक्ष उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ) ने बैडमिंटन कोर्ट पर शटल को टॉस करके शुभारंभ किया। उद्घाटन के दौरान कोई भी दर्शक व प्रतिभागी खिलाड़ी आदि मौजूद नहीं थे।
टूर्नामेंट प्रारंभ करने की घोषणा श्री नवनीत सहगल द्वारा की गई। श्री विराज सागर दास ने इस कठिन समय में टूर्नामेंट का शुभारंभ करते हुए कहा कि उक्त प्रतियोगिता में श्री हिमंता बिस्वा सरमा (अध्यक्ष भारतीय बैडमिंटन संघ) व श्री अजय सिंहानिया (महासचिव भारतीय बैडमिंटन संघ) का इस आयोजन को सफल बनाने में पूर्ण रूप से सहयोग रहा है। समस्त आयोजन समिति आपकी आभारी है।
उन्होंने ये भी कहा कि आयोजन समिति माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की विशेष रुप से आभारी है कि उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से महत्वपूर्ण आर्थिक सहायता प्रदान की है जिससे उक्त प्रतियोगिता का आयोजन संभव हो सका है। इस अवसर पर सुश्री सोनाक्षी दास (उपाध्यक्ष, बीबीडी ग्रुप), श्री अरुण कक्कड़ (सचिव, उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ), डॉ. सुधर्मा सिंह (आयोजन सचिव) उपस्थित रहे।
पहले दिन चार खिलाड़ी कोरोना संक्रमित
कड़े कोविड प्रोटोकाल के साये में चल रही इस चैंपियशिप के पहले दिन चार खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके चलते उनके प्रतिद्वंद्वियों ने वाकओवर के सहारे अगले दौर में प्रवेश किया।
जानकारी के अनुसार दिल्ली में हुए इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में सिंधु से हार का सामना करने वाली अस्मिता चालिहा, भारत के एकल खिलाड़ी राहुल यादव चित्ताबोना और भारत की श्रुति मिश्रा और संयोगिता घोरपड़े की महिला युगल जोड़ी की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव मिली तथा टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
अस्मिता का मैच मालविका बनसोड से था। इंडिया ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में साइना को मात देने वाली मालविका ने इसके चलते अंतिम 16 में जगह बना ली।
वहीं राहुल यादव का मैच हमवतन प्रियांशु राजावत और श्रुति मिश्रा और संयोगिता का मैच भारत की ही रिया मुखर्जी और शिवानी संतोष सिंह के साथ था। दूसरी ओर कोरोना आरटीपीसीआर रिपोर्ट पेंडिंग होने के चलते रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु सहित कई मैचों का पुन: निर्धारण करना पड़ा।