खेलो इंडिया राष्ट्रीय महिला कुश्ती फेज टू में खेलेंगी साई लखनऊ की ये खिलाड़ी

0
292

लखनऊ। भारतीय खेल प्राधिकरण और भारतीय कुश्ती संघ के तत्वावधान में खेलो इंडिया राष्ट्रीय महिला कुश्ती टूर्नामेंट फेज टू गोण्डा के नंदिनी नगर में आगामी 30 व 31 अक्टूबर को खेला जाएगा। अंडर-15 और अंडर-20 आयु वर्ग में होने वाले इस टूर्नामेंट में देश के भर की लगभग 200 कुश्ती खिलाड़ी भाग लेंगी।

साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत के अनुसार दो दिवसीय लीग के मुकाबले नंदिनी नगर महाविद्यालय के परिसर में मुकाबले यूनाईटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्लूडब्लू)  के नियमों के अंतर्गत खेले जाएंगे। इस लीग में साई लखनऊ कुश्ती एनसीओई की सात खिलाड़ी भाग लेंगी।

  • अंडर-20 किग्रा: – रजनी : 50 किग्रा, एलिजाबेथ: 65 किग्रा
  • अंडर-15 किग्रा:- हर्षिता : 54 किग्रा, सिमरन : 62 किग्रा, स्नेहा : 50 किग्रा, खुशबू टिर्की : 36 किग्रा, रौनकर नागर : 62 किग्रा ।

प्रथम डॉ रज़्मी मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट  17 नवंबर से

लखनऊ। इंदिरानगर स्थित इरम एजुकेशनल सोसायटी के तत्वाधान में प्रथम डॉ रज़्मी युनूस मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट आगामी 17 से 23 नवंबर तक होगा।

सोसायटी निदेशक केएस फैजी युनूस ने बताया कि नाकआउट आधार पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में टीमों को नि:शुल्क इंट्री दी जाएगी ताकि  प्रतियोगिता में स्कूली क्रिकेट की  अधिक से अधिक प्रतिभा का प्रदर्शन हो सके।

ये भी पढ़े : खेलो इंडिया (अंडर-16) महिला हॉकी लीग (फेज टू) के अंतिम दिन इन टीमों को मिली जीत

उन्होंने बताया कि प्रतिभाग की इच्छुक टीमें 11  नवंबर तक अपनी प्रविष्टि ई-मेल eramedu@gmail पर भेजने के अलावा इरम कालेज में भी इंट्री दे सकती है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल न: 8299591126 एवं 9026797446 पर संपर्क कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here