लखनऊ। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई लखनऊ) के वेटलिफ्टिंग एनसीओई के प्रशिक्षुओं ने गाजियाबाद में गत 27 अक्टूबर से दो नवंबर तक आयोजित खेलो इंडिया नेशनल रैंकिंग महिला वेटलिफ्टिंग टूर्नामेंट फेज टू में दमदार प्रदर्शन के साथ 6 स्वर्ण, तीन रजत व एक कांस्य पदक जीते।
चैंपियनशिप में ज्ञानेश्वरी यादव ने 49 किग्रा में जूनियर में स्वर्ण व सीनियर में कांस्य पदक जीता। उषा ने जूनियर 55 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता। सृष्टि यादव ने यूथ 71 किग्रा में रजत पदक जीता। अंजली पटेल ने 45 किग्रा के जूनियर में रजत पदक जीता। ज्योति यादव ने यूथ 76 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता।
ये भी पढ़े : खेलो इंडिया महिला वेटलिफ्टिंग : उषा व ज्ञानेश्वरी ने बिखेरी स्वर्णिम चमक
अमृता पी.सुनी ने 81 किग्रा भार वर्ग में यूथ में स्वर्ण व जूनियर में रजत पदक जीता। एम.मार्टिना देवी ने जूनियर 87 किग्रा से अधिक और यूथ 81 किग्रा से अधिक में दोहरे स्वर्ण पदक जीते। पदक विजेताओं को साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।