लखनऊ। सुएज इंडिया द्वारा संचालित भरवारा एसटीपी का निरीक्षण डॉ.वीके चौरसिया (ज्वाइंट एडवाइजर, मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स, भारत सरकार) ने किया।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान सुएज इंडिया द्वारा भरवारा एसटीपी के रखरखाव व संचालन के लिए किये जा रहे कार्यों को सेंट्रल पब्लिक हेल्थ एंड एनवायर्नमेंटल इंजीनियरिंग आर्गेनाईजेशन (सीपीएचईईओ) द्वारा जारी गाइडलाइन्स के मानकों पर परखा और संतुष्टि व्यक्त की।
निरीक्षण के दौरान डॉ वीके चौरसिया ने भरवारा एसटीपी में चल रहे सभी कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने सुएज इंडिया द्वारा निष्पादित किये जा रहे कार्यों पर संतोष जाहिर किया। डॉ वीके चौरसिया ने कहा, “मुझे प्रसन्नता है कि भरवारा प्लांट की देखभाल सुएज इंडिया द्वारा काफी अच्छे तरीके से की जा रही है।
ये भी पढ़े : खुशी से चमक उठे चेहरे, सुएज इंडिया ने रोशन की जरूरतमंद बच्चों की दीवाली
पूरे प्लांट में कहीं भी दुर्गंध का नामोनिशान नहीं है। सुएज द्वारा प्रयोग की जा रही तकनीक समय की मांग है और आने वाले दिनों में सीवेज मैनेजमेंट के क्षेत्र में यह तकनीक बहुत मदद करेगी।”
निरीक्षण के समय डॉ वीके चौरसिया के साथ स्वच्छ भारत मिशन के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर आरके लाल, स्वच्छ भारत मिशन के डिविज़नल मैनेजर वैभव पांडेय, उत्तर प्रदेश जल निगम के जीएम राजेश, जलकल विभाग के जीएम राम कैलाश गुप्ता, सुएज इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेश मठपाल व सुएज इंडिया की प्रोजेक्ट मैनेजर सुश्री मनमीत कौर, भरवारा एसटीपी के प्लांट मैनेजर अमित शाह, सुएज इंडिया पीआर मैनेजर सुमित सिंह सहित अन्य महत्वपूर्ण लोग उपस्थित थे।