लखनऊ जिला शतरंज चैंपियनशिप में पृथ्वी और कुलदीप को संयुक्त बढ़त

0
256

लखनऊ। लखनऊ जिला चेस स्पोर्टस एसोसिएशन के तत्वाधान में प्रिसिजन चेस अकादमी में आज 16वीं लखनऊ जिला शतरंज चैंपियनशिप लखनऊ डिस्ट्रिक्ट चेस चैम्पियनशिप प्रारंभ हुई। तीसरे चक्र में प्रथम बोर्ड पर सर्वोच्च वरीय पवन बाथम और मेधांश सक्सेना के मध्य गोइको पियानो ओपनिंग खेली गयी।

मध्य खेल में पवन को एक पैदल की बढत थी परंतु मेधांश ने बेहतरीन मध्य खेल खेलते हुए पवन को 29 चाल में बाजी ड्रा करने पर मजबूर कर दिया। दूसरे बोर्ड पर मयंक पाण्डेय ने सफेद मोहरों से किंग पान ओपनिंग खेली

जिसका जबाब पृथ्वी ने सिसिलियन डिफेंस से दिया 67 चालों तक चली बाजी में पृथ्वी ने बेहतरीन एन्ड गेम का प्रदर्शन करते हुए मयंको पराजित कर पूरा अंक प्राप्त कर लिया।

ये भी पढ़े : यूपी शतरंज प्रतियोगिता के पहले दिन इन खिलाड़ियों को मिली जीत

तीसरे बोर्ड पर कुलदीप श्रीवास्तव ने फ्रेंच डिफेंस में खेली गयी बाजी में वरिष्ठ खिलाडी कमलेश कुमार केशरवानी को बेहतरीन आक्रामक खेले दिखाते हुए 37 चालों में बाजी छोडने पर मजबूर कर दिया।

तीसरे चक्र की समाप्ति के पश्चात पृथ्वी और कुलदीप दोनों 3-3 अंकों के साथ बढत बनाये हुये है। पवन और मेधांश 2.5-2.5 अंकों के साथ संयुक्त रुप से दूसरे स्थान पर चल रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here