लखनऊ। स्कूली छात्रों में फिटनेस के लिए जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा इस बार भी फिट इंडिया क्विज आयोजित की जाएगी।
साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने बताया कि क्विज में प्रतिभाग करने के लिए केंद्रीय युवा कार्यकम एव खेल मंत्रालय ने विभिन्न राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों के विद्यालयों एवं स्कूलों के लिए पंजीकरण की अंतिम तारीख 15 नवंबर कर दी है।
ये भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर ने जीती सरदार पटेल नेशनल दिव्यांग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्राफी
यूं तो ये तारीख पहले 15 अक्तूबर तक थी लेकिन पर्याप्त पंजीकरण न मिलने के चलते इसे बढ़ा दिया गया है। बताते चले कि फिट इंडिया क्विज में विजयी स्कूलों व छात्रों के लिए केंद्र सरकार ने 3.24 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि का प्रावधान किया है।