मंडलीय विद्यालयी तीरंदाजी प्रतियोगिता में टीमों का अकाल, ये रहे परिणाम

0
220

लखनऊ। कोमल, लक्ष्मी कश्यप, आयुषी श्रीवास्तव, विजय कुशवाहा, ऋषि कुमार व आरजू सिंह ने  माध्यमिक शिक्षा विभाग की मंडलीय विद्यालयी तीरंदाजी प्रतियोगिता (अंडर-14, 17 व 19 बालक व बालिका)  में पहला स्थान हासिल किया।

बीएसएनवी इंटर कॉलेज के परिसर में आयोजित इस चैंपियनशिप में प्रधानाचार्य अनुराग दीक्षित ने पुरस्कार बांटे। इस अवसर पर जनपदीय क्रीड़ा सचिव वेद प्रकाश यादव, सुरैया बेगम, धर्मेन्द्र कुमार, आलोक भारद्वाज, अंकुर पांडेय, हिमांशु शुक्ला व अन्य मौजूद रहे। वहीं इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी टीमों का भी अकाल पड़ गया।

ये भी पढ़े : जनपदीय विद्यालयी बालक व बालिका तीरंदाजी मे ये खिलाड़ी रहे अव्वल

हाल ये रहा कि दूसरे मंडलों से कोई टीमें नहीं पहुंची और जिला प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमें यहां भी खेले। इसके चलते प्रतियोगिता के परिणाम वहीं रहे जो कुछ दिन पहले आयोजित जनपदीय विद्यालयी तीरंदाजी प्रतियोगिता के थे। दरअसल जिला प्रतियोगिता के विजेता ही मंडलीय प्रतियोगिता में विजेता बन गए।

प्रतियोगिता के परिणाम

अंडर-19 बालिका :-

  • प्रथम : कोमल (हनुमान प्रसाद इंटर कॉलेज)
  • द्वितीय : कहकशा (हनुमान प्रसाद इंटर कॉलेज)
  • तृतीय : पलक (क्वींस इंटर कॉलेज)

अंडर-17 बालिका : –

  • प्रथम : लक्ष्मी कश्यप (हनुमान प्रसाद इंटर कॉलेज)
  • द्वितीय : संध्या कुमार (हनुमान प्रसाद इंटर कॉलेज)
  • तृतीय : साधना थापा (लखनऊ मांटेसरी इंटर कॉलेज)

अंडर-14 बालिका:-

  • प्रथम : आयुषी श्रीवास्तव (हनुमान प्रसाद इंटर कॉलेज)
  • द्वितीय: अलीमा मुईद (हनुमान प्रसाद इंटर कॉलेज)
  • तृतीय : कशिश शर्मा (हनुमान प्रसाद इंटर कॉलेज)

अंडर- 19 बालक :-

  • प्रथम : विजय कुशवाहा (बीएसएनवी इंटर कॉलेज)
  • द्वितीय : आकाश गौतम (बाबू त्रिलोकी इंटर कॉलेज काकोरी)
  • तृतीय : पिंटू (बीएसएनवी इंटर कॉलेज)

अंडर- 17 बालक :-

  • प्रथम : ऋषि कुमार  ( बाबू त्रिलोकी इंटर कॉलेज)
  • द्वितीय : अमन (बाबू त्रिलोकी इंटर कॉलेज काकोरी)
  • तृतीय : अनंत सिंह (लखनऊ मांटेसरी इंटर कॉलेज)

अंडर- 14 बालक :-

  • प्रथम : आरजू सिंह (लखनऊ मांटेसरी इंटर कॉलेज)
  • द्वितीय : सारस्वत (बीएसएनवी इंटर कॉलेज)
  • तृतीय : अर्पित मिश्रा (बीएसएनवी इंटर कॉलेज)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here