डॉ.नवनीत सहगल ने साई लखनऊ का किया दौरा, कई खिलाड़ियों को किया सम्मानित

0
214

लखनऊ। भारतीय खेल प्राधिकरण क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ (साई लखनऊ) में विजिट पर पहुंचे अपर मुख्य सचिव खेल डॉ. नवनीत सहगल ने खिलाड़ियों को मिल रही सुविधाओं के बारे में पोषण विशेषज्ञों के साथ चर्चा की।

उन्होंने साथ में ये भी कहा कि वह विस्तृत चर्चा के लिए फिर से साई लखनऊ का दौरा करेंगे ताकि ये देखा जा सके कि खेल पारिस्थितिकी तंत्र को और बेहतर कैसे किया जा सकता है।

ये भी पढ़े : अगले साल उत्तर प्रदेश में होंगे खेलो इंडिया नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स

एथलीट को बेहतर प्रदर्शन और रोजगार की सुविधा के लिए प्रभावी प्रशिक्षण सहित अन्य की व्यवस्था करना होगा ताकि ताकि माता-पिता अपने बच्चों को खेल को एक स्थायी कैरियर के तौर पर अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर सकें।

उन्होंने भारोत्तोलन, कुश्ती के एथलीटों और पिछले महीने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले एथलीटों को सम्मानित किया। डा.सहगल मार्टिना देवी की उपलब्धियों से बहुत प्रभावित हुए जिन्होंने भारोत्तोलन में पिछले एक साल में 32 रिकॉर्ड तोड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here