19 यूपी एनसीसी गर्ल्स बटालियन के वाार्षिक प्रशिक्षण शिविर की हुई शुरुआत

0
252

लखनऊ। लखनऊ मुख्यालय के अंतर्गत 19 यूपी एनसीसी गर्ल्स बटालियन के आठ दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत आर्मी मेडिकल कोर,  कैंट लखनऊ में गुरुवार को हुई।

आगामी 17 नवंबर तक आयोजित इस शिविर का आरंभ कमांडिंग ऑफिसर कर्नल दीपक कुमार के नेतृत्व में हुआ। शिविर में लखनऊ मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्कूल कॉलेज की लगभग 500 बालिका कैडेट्स प्रतिभाग कर रही हैं।

इस शिविर के दौरान कैडेट्स के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से सैन्य शिक्षा के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास,आपदा प्रबंधन, नेतृत्व, जीवन कौशल आदि विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

शिविर के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी जिससे कि इन युवा कैडेट्स में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास हो सके। इसके अतिरिक्त स्थानीय प्रशासन के सहयोग से भी विभिन्न समसामयिक विषयों के संबंध में प्रशिक्षित करने का प्रयास किया जाएगा।

ये भी पढ़े: लखनऊ छावनी के एएमसी स्टेडियम में 19 यूपी एनसीसी गर्ल्स बटालियन का शिविर शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here