लखनऊ। अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले खेलो इंडिया नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स के सुचारू आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय में खेल निदेशक के आफिस में एक सेल का गठन किया गया है।
इस सेल में लखनऊ के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी, हाथरस के क्रीड़ाधिकारी अनिल कुमार और एथलेटिक्स हास्टल वाराणसी के कीड़ाधिकारी मंजूर आलम अंसारी को शामिल गया है। इस बारे में अपर मुख्य सचिव, खेल डा.नवनीत सहगल ने आदेश जारी किया।
ये भी पढ़े : अगले साल उत्तर प्रदेश में होंगे खेलो इंडिया नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स
आदेश के अनुसार खेलो इंडिया नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स की तैयारी के लिए उक्त तीनों अधिकारी अस्थायी रूप से खेल निदेशालय लखनऊ में सम्बद्ध रहेंगे।
हालांकि उक्त अधिकारी अपनी तैनाती के कार्यस्थलों पर भी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते रहेंगे। इसके अलावा वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, नोएडा के क्षेत्रीय कीड़ाधिकारी भी अपने यहाँ होने वाली स्पर्धाओं की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।