छोटी-छोटी बैठकों और घर-घर संपर्क से हो रहा आशुतोष टंडन का प्रचार

0
193

लखनऊ। लखनऊ पूर्व विधानसभा से प्रत्याशी और प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन द्वारा पानी गांव, शिवाजी पुरम, विवेक खंड गोमती नगर में स्थानीय निवासियों के साथ किये गये कार्यो पर चर्चा तथा घर-घर जनसम्पर्क किया गया एवं सेक्टर इंदिरा नगर में स्थानीय निवासियों के साथ बैठक एवं जनसंपर्क किया।

पूर्व विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ने की शत प्रतिशत मतदान की अपील

इस अवसर पर क्षेत्रीय मण्डल अध्यक्ष पारूल सिंह, जेपी मिश्रा, सेल पांडे, एस बी रॉय, एसएस चौधरी, योगेश सक्सेना, प एन सिंह, पार्षद रामकुमार वर्मा, पार्षद संजय राठौर, मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र राय आदि स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।  उन्होंने शत प्रतिशत मतदान करने और कराने की अपील की।

जनसम्पर्क के दौरान जगह जगह क्षेत्रीय सम्मानित नागरिक बंधुओं व कार्यकर्ताओं ने आशुतोष टंडन का स्वागत अभिनन्दन किया। 173 लखनऊ पूर्व विधानसभा में भाजपा के युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, व्यापार प्रकोष्ठ आदि के कार्यकताओं की टोलियां 23 फरवरी को शत प्रतिशत मतदान कर भाजपा प्रत्याशी आशुतोष टण्डन को रिकार्ड मतों से जिताने के संकल्प के साथ प्रत्येक घर और जन जन से समर्थन जुटा रहे हैं।

भाजपा प्रत्याशी आशुतोष टंडन को रिकार्ड मतों से जिताने का संकल्प

चुनाव आचार सहिता के दिशा निर्देशों के अनुरूप भाजपा कार्यकर्ता छोटी छोटी बैठके और घर घर संपर्क कर क्षेत्रीय विकास कार्यों के साथ ही योगी मोदी के नेतृत्व की डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा कर विभिन्न वर्गों से समर्थन जुटा रहे है।

इसी क्रम में आज महानगर, मैथलीशरण गुप्त वार्ड में सीमा चौरसिया, सुशीला शर्मा, रीता कश्यप, बीना बिष्ट, अंजलि आदि व विनीत खण्ड 2,3 में मधु चौधरी मण्डल अध्यक्ष, प्रीती प्रसाद सिंह आदि व लाल बहादुर शास्त्री द्वितीय वार्ड में पार्षद मनोज अवस्थी, रामचन्द्र चौरसिया, मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र वर्मा आदि रहे।

ये भी पढ़े : कमल के फूल का बटन दबाने से यूपी की जनता की सुरक्षा की गारंटी : केशव

लाल बहादुर शास्त्री प्रथम वार्ड में नगर उपाध्यक्ष राकेश सिंह, सौरभ त्रिपाठी तथा मैथलीशरण गुप्त वार्ड महामंत्री संदीप पाठक, ओपी पाण्डेय, गंगा शरण व संजयगांधीपुरम में रामकुमार बाल्मीकि तथा पेपरमिल कालोनी स्थित वाल्मीकि पार्क में पार्षद राजेश सिंह गब्बर, विकास नगर स्थित मायापुरी कालोनी में सुनीता पाण्डेय आदि रहे।

बेगम हजरत महल वार्ड में पाण्डेय टोला, शेखुपुरा कालोनी, विज्ञानपुरी, महावीरपुरवा आदि क्षेत्रों में पार्षद राकेश मिश्रा, वेद प्रकाश सिंह, देवेश दीक्षित, कन्हैया लाल वर्मा, अमर सिंह राठौर आदि नें अपने तमाम सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ जनसपंर्क किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here