दिल्ली की भव्या ने खेलो इंडिया जूनियर महिला तैराकी नार्थ जोन सीरीज में जीते चार गोल्ड 

0
235

लखनऊ। दिल्ली की भव्या सचदेवा ने खेलो इंडिया जूनियर महिला तैराकी (अंडर-15, अंडर-18) नार्थ जोन सीरीज राउंड टू में चार स्वर्ण पदक जीतकर तहलका मचा दिया। दरअसल यह इस चैंपियनशिप में किसी खिलाड़ी द्वारा जीते गए सर्वाधिक स्वर्ण पदक है।

भारतीय खेल प्राधिकरण क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ (साई लखनऊ) के तरणताल में संपन्न इस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की मंजरी जायसवाल ने दो स्वर्ण व दो रजत सहित कुल चार पदक जीते। यूपी की ही जिया यादव ने दो स्वर्ण व एक रजत सहित तीन पदक अपने नाम किए।

समापन समारोह में यूपी सरकार के पूर्व मंत्री राजा जयप्रताप सिंह ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत, भारतीय तैराकी संघ से आए चैंपियनशिप के जोनल कोआर्डिनेटर बलराज शर्मा व पर्यवेक्षक राजकुमार भी मौजूद थे।

ये भी पढ़े : खेलो इंडिया जूनियर महिला तैराकी नार्थ जोन सीरीज में यूपी की मंजरी ने जीते दोहरे गोल्ड मेडल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here