युवा प्रतिभाओं का उत्सव: लोकसंगीत, लोकनृत्य और नवाचार से सजी राजधानी

0
45

लखनऊ: युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा राज्य युवा उत्सव 2025-26 का भव्य आयोजन प्रदेश की राजधानी में स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया जा रहा है।

इस वर्ष राज्य युवा उत्सव में कल्चरल ट्रैक के अन्तर्गत लोकगीत, लोकनृत्य की समूह व जीवन कौशल श्रेणी में कहानी लेखन, कविता, डिक्लेमेशन, पेंटिंग तथा इनोवेशन ट्रैक के अन्तर्गत साइंस मेला (विज्ञान प्रदर्शनी) का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर लोकगीत, लोकनृत्य, कविता लेखन एवं साइंस मेले का आयोजन इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान के प्लूटो, मर्करी एवं अर्थ ऑडिटोरियम में किया गया।

युवा उत्सव के द्वितीय दिवस के अन्तर्गत आज के कार्यक्रम में साइंस मेला के अन्तर्गत प्रदेश के सभी मण्डलों से विजेताओं और उपविजेताओं को मिलाकर कुल 27 टीमों ने प्रतिभाग किया। इसी प्रकार लोकगीत एवं लोकनृत्य विधा के अन्तर्गत कुल 18 मण्डलों की टीमों ने प्रतिभाग किया।

राज्य युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन मुख्यतः 03 अलग-अलग श्रेणियों में विभाजित करते हुए किया जा रहा है, जिसमें विकसित भारत चौलेन्ज ट्रैक, सांस्कृतिक ट्रैक एवं इनोवेशन ट्रैक सम्मिलित हैं। विकसित भारत चौलेन्ज ट्रैक के अन्तर्गत कार्यक्रमों का आयोजन पूर्व में ही दिनांक 12 एवं 13 दिसम्बर, 2025 को किया जा चुका है।

सांस्कृतिक एवं इनोवेशन ट्रैक के अन्तर्गत विभिन्न क्रियाकलापों का आयोजन वर्तमान में किया जा रहा है। राज्य युवा उत्सव कार्यक्रम के आयोजन का संक्षिप्त स्वरूप निम्नानुसार है –

कल्चरल ट्रैक-लोकगीत (समूह), लोकनृत्य (समूह), कहानी लेखन, कविता लेखन, पेन्टिंग एवं डिक्लेमेशन (भाषण) प्रतियोगिता, इनोवेशन ट्रैक-विज्ञान एवं तकनीकी क्षेत्र में युवाओं के नवाचार को बढ़ावा देने हेतु विज्ञान प्रदर्शनी एवं विकसित भारत चौलेन्ज ट्रैक-तीन चरणः दो ऑनलाईन एवं एक भौतिक चरण (ऑनलाईन क्विज़ प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता एवं विभिन्न विषयों पर पी.पी.टी. प्रस्तुतीकरण) किया जायेगा।

राज्य युवा उत्सव के द्वितीय दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत लोकनृत्य एवं लोकगीत विधाओं के अन्तर्गत प्रतिभागी युवाओं द्वारा भव्य मनमोहक प्रस्तुतियों का प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान लोकगीत विधा में मिर्जापुर मण्डल द्वारा कजरी, आगरा मण्डल से रसिया, अलीगढ़ मण्डल के बृज एवं सहारनपुर मण्डल से नकटा इत्यादि लोकगीतों के साथ ही अन्य मण्डलों की विभिन्न प्रसिद्ध लोकगीत प्रस्तुत किए गए।

साथ ही गोरखपुर मण्डल के युवा प्रतिभागियों द्वारा छपरिया पूर्वी, चित्रकूट मण्डल द्वारा लेज, लमटेरा और फाग के मिश्रित लोक गीत का अत्यंत मनोहर प्रस्तुति दी गयी। इसी प्रकार लोकनृत्य विधाओं के ऊर्जावान युवा प्रतिभागियों द्वारा भी अपने शानदार प्रदर्शन एवं मनमोहक प्रस्तुतियों से राज्य युवा उत्सव कार्यक्रम ने अत्यन्त भव्य स्वरूप ले लिया।

इस दौरान आगरा मण्डल से बृज, लखनऊ मण्डल से देवी पचरा, कानपुर मण्डल का कजरी, बरेली मण्डल का मयूर, आजमगढ़ मण्डल का धोबिया, वाराणसी मण्डल का अवधी सहित गोरखपुर मण्डल के बारवाई लोकनृत्य की प्रस्तुति दी गयी और चित्रकूट मण्डल के राई विथा के नृतकों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए सभी का मन मोह लिया।

आयोजन की अन्य विधाओं यथा-कविता लेखन एवं पेन्टिंग प्रतियोगिता में भी प्रतिभागी युवाओं द्वारा विभिन्न विषयों पर अपनी कला एवं रचनात्मक सोच के माध्यम से अपनी प्रतिभा का कुशल प्रदर्शन किया।

कविता लेखन में युवा मन के सपने, राष्ट्रीय धरोहर एवं राष्ट्र संस्कृति की थीम के अन्तर्गत समस्त मण्डलों से आए प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इसी प्रकार पेन्टिंग प्रतियोगिता में नशा मुक्ति एवं यूथ फॉर हेल्थी लाइफ स्टाइल की थीम पर सभी मण्डलों के प्रतिभागियों ने रंगों को जीवन्त करते हुए रचनात्मक कलाओं से परिपूर्ण अपने अन्तर्मन के भावों की अभिव्यक्ति प्रदर्शित की।

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहे साईन्स मेला के अन्तर्गत युवाओं द्वारा अपनी प्रतिभा, कौशल, नवोन्मेषी विचारों तथा दूरगामी सोच के माध्यम से तैयार किए गए नवीन नवाचारों पर आधारित विभिन्न साईन्स मॉडल्स का प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान गोरखपुर की टीम ने वाहनों से होने वाली जीव दुर्घटना से बचाव के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल, मिर्जापुर मण्डल के युवाओं ने स्वयं के बनाए वेबसाइट, ऐप के माध्यम से ड्रोन के द्वारा विभिन्न राहत एवं बचाव कार्य का प्रदर्शन किया,

वहीं अलीगढ़ मण्डल के प्रतिभागियों ने महिला सुरक्षा हेतु विद्युत आधारित स्लीपर का प्रदर्शन किया, जिसे साधारण तौर पर पैरों में पहना जा सकता है एवं आपातकालीन स्थित में स्वयं का बचाव किया जा सकता है।

बस्ती मण्डल द्वारा स्मार्ट व्हील चेयर और इंटरनेट ऑफ थिंग्स आधारित स्ट्रेचर का प्रदर्शन किया गया जिसका उपयोग चिकित्सा क्षेत्र में करके आपातकालीन सेवाओं में मदद मिल सकती है।

अयोध्या मण्डल से कृषि क्षेत्र में नवाचार हेतु मिनी क्रॉप कटर मशीन, चित्रकूट मण्डल से आई टीम ने वेस्ट टू वेल्थ थीम आधारित विभिन्न मॉडल का प्रदर्शन किया जिसमें नारियल वेस्ट से ब्रिकविट बनाई गई एवं साधारण अनुपयोगी कपड़ों से अग्नि रोधक वस्त्र बनाए गए।

इसी तरह अन्य सभी मण्डलों ने अपनी तकनीकी एवं वैज्ञानिक कौशल का परिचय देते हुए नवीन नवाचार सम्बन्धित विभिन्न मॉडल्स को प्रस्तुत किया गया। लखनऊ विश्वविद्यालय के भौतिकी एवं वनस्पति विज्ञान के प्रोफेसर द्वारा इस साइंस मेले में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के प्रोजेक्ट्स का चयन किया जाएगा।

राज्य युवा उत्सव कार्यक्रम के अन्तिम दिवस 24 दिसम्बर, 2025 को डिक्लेमेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। आयोजनोपरान्त सभी विधा के समस्त प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र एवं विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण-पत्र प्रदान करते हुए इस 03 दिवसीय राज्य युवा उत्सव का समापन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : लखनऊ वासियों के लिए क्रिसमस का आकर्षण, 30 फीट ऊँचा सांता क्लॉज

राज्य युवा उत्सव के द्वितीय दिवस के विभिन्न आयोजनों के दौरान सचिव/महानिदेशक, सुहास एल०वाई०, संयुक्त निदेशक अशोक कुमार कनौजिया, महानिदेशालय के समस्त उप निदेशक आदित्य कुमार, मेघना सोनकर, सन्दीप कुमार, संजय कुमार सिंह एवं अजात शत्रु शाही, विभाग के मण्डलीय उप निदेशक शिल्पी पाण्डेय, विवेक चन्द्र श्रीवास्तव, अजय कुमार त्रिवेदी, मनोज कुमार एवं अरविन्द स्वरूप कुशवाहा तथा विभिन्न विधाओं के निर्णायकगण एवं शासन के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here