उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से यूपी टी-20 लीग का तीसरा सीजन 17 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. इस बार रोमांच पहले से भी ज्यादा होगा. टूर्नामेंट 6 सितंबर तक चलेगा। सभी मैच लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होंगे।
लीग का उद्घाटन मैच बॉलीवुड सितारों की चमक-धमक से सजे उद्घाटन समारोह के बाद गत चैंपियन मेरठ मावरिक्स और पिछली बार की उपविजेता कानपुर सुपरस्टार्स के बीच रात 7:30 बजे से खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट में अनुभवी खिलाड़ी अपनी ताकत दिखाएंगे, वहीं नए खिलाड़ियों को अपनी क्षमता साबित करने का सुनहरा मौका मिलेगा। मानसून के चलते मैचों का शेड्यूल प्रभावित होने की आशंका है। टूर्नामेंट में कुल 34 मुकाबले होंगेए उद्घाटन मुकाबले और फाइनल मैच छोड़कर हर दिन दो मैच होंगे।
मेरठ मावरिक्स व कानपुर सुपरस्टार्स के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला
📍 BRSABV Ekana Stadium, Lucknow — 𝘾𝙡𝙚𝙖𝙧 𝙮𝙤𝙪𝙧 𝙘𝙖𝙡𝙚𝙣𝙙𝙖𝙧𝙨. 𝙇𝙤𝙘𝙠 𝙞𝙣 𝙩𝙝𝙚 𝙙𝙖𝙩𝙚𝙨.
(1/2) pic.twitter.com/scxwZVQeED— UP T20 League (@t20uttarpradesh) July 17, 2025
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि भ्रष्टाचार और मैच फिक्सिंग जैसी गड़बड़ियों को रोकने के लिए व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। बीसीसीआई की एक स्पेशल टीम इस टूर्नामेंट के लिए आ रही है।
यूपीसीए ने इस टूर्नामेंट के लिए भारी-भरकम बजट रखा है। उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड सितारों की भी चमक देखने को मिलेगी, जिसका सीधा प्रसारण भी होगा. पूरे टूर्नामेंट के लिए लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की गई है।
यूपी टी-20 लीग के चेयरमैन डीएस चौहान (पूर्व डीजीपी) ने शनिवार को बताया कि टूर्नामेंट को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। बीसीसीआई ने एक स्पेशल टीम फिक्सिंग और अन्य भ्रष्टाचार जैसी शिकायतों पर नजर रखने के लिए भेजी है।
इस टूर्नामेंट में लखनऊ, कानपुर, मेरठ, गोरखपुर, वाराणसी और नोएडा की टीम खेलेगी। कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें से 30 लीग मैच है। तीन मैच क्वालीफायर के होंगे और एक मैच फाइनल होगा. टूर्नामेंट के पिछले सीजन में मेरठ की टीम चैंपियन बनी थी। रोमांचक मुकाबले में मेरठ की टीम ने कानपुर को हराया था।
उद्घाटन समारोह में दिखेगा इन फिल्मी सितारों का धमाल
The opening ceremony of UP T20 League is going to be crazy — get your tickets exclusively on @bookmyshow! Link in our bio. #UPT20League #KhiladiYahanBantaHai pic.twitter.com/VzdlZxiUdG
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 5, 2025
वहीं लखनऊ के इकाना स्टेडियम में उद्घाटन समारोह में फिल्मी सितारों का धमाल होगा यानि क्रिकेट और मनोरंजन के धमाकेदार मिलन का नजारा देखने को मिलेगा।
उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्रियाँ दिशा पटानी और तमन्ना भाटिया अपनी ज़बरदस्त डांस परफॉरमेंस के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी। वहीं सुनिधि चौहान अपनी जबरदस्त गायकी से माहौल में चार चाँद लगाएंगी।
वहीं जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा उद्घाटन के दौरान अपनी आगामी फिल्म ‘परम सुंदरी’ का प्रमोशन भी करेंगे। सह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म हैं, जिसकी रिलीज़ तारीख 29 अगस्त है।
ये भी पढ़ें : यूपी टी-20 लीग को लेकर सीएम योगी से डीएस चौहान ने की मुलाकात
ये भी पढ़ें : इकाना में सजेगी यूपी टी-20 लीग 2025 की महफ़िल, मुकाबले 17 अगस्त से