सम्मान का दिव्य मंच : ग्रैंड विक्ट्रिक्स अवॉर्ड में देशभर से पहुंचे ज्योतिषी

0
108

मुंबई : मुंबई के इस्कॉन ऑडिटोरियम में जय मां तुलजा भवानी फाउंडेशन द्वारा एक भव्य अवार्ड ग्रैंड विक्ट्रिक्स अवार्ड सीजन 2 का शानदार आयोजन किया गया। इस दिव्य और भव्य कार्यक्रम की आयोजक डॉ ज्योति माने है।

ज्योति माने कि लगन और उनके अथक प्रयास से ये दिव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस अवॉर्ड शो में देश के अलग राज्यों से अलग अलग विधाओं में पारंगत ज्योतिषियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण थी जानी-मानी अभिनेत्री और राजनीतिज्ञ जयाप्रदा।

इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। दीप प्रज्ज्वलन के बाद जयाप्रदा ने अपनी मधुर वाणी में अपने गुरु विश्वनाथन जी का शुक्रिया अदा करते हुए सरगम फिल्म की दिल को छू लेने वाली कई जानकारियां भी शेयर की। यहां तक कि यहां आये अलग अलग भाषी लोगों से उन्हीं की भाषा में बात कर उनका मन मोह लिया।

इस अवॉर्ड शो का आयोजन ज्योति माने ने किया,जो जय मां तुलजा भवानी फाउंडेशन की फाउंडर है। इसमें भव्य आयोजन में इनका विशेष सहयोग शिव मेहता,अनिल शिम्पी , सहित बहुत सारे लोगों ने किया।

*साथ ही ज्योति माने ने बताया कि चुनौतियों पर जीत हासिल करने वाले सफल ग्राफोलॉजिस्ट सुधीर कोवे ने भी इस अवॉर्ड शो को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग और मार्ग दर्शन हमे दिया।* इन सभी का ज्योति माने ने आभार भी व्यक्त किया।

इस कार्यक्रम में 1008 महामंडलेश्वर संजयगिरी महाराज की उपस्थिति ने भी एक अलग ही ऊर्जा का निर्माण कर दिया। कार्यक्रम की आयोजिका डॉक्टर ज्योति माने ने कहा कि यह अवार्ड शो सिर्फ सम्मान समारोह नहीं है बल्कि उन लोगों की पहचान है जो समाज और मानवीय मूल्यों को नई दिशा देने काम करते हैं।

और हमारा प्रोग्राम सामाजिक के साथ साथ आध्यात्मिक भी है। कार्यक्रम में आए हुए अलग-अलग विधाओं के विद्वान ज्योतिषियों ने अपने भाषण से कई जानकारियां भी यहां पर लोगो को दी। इस कार्यक्रम से सभी ज्योतिषियों ने अपने विचार भी आदान प्रदान किए।

*कार्यक्रम का सुंदर संचालन पूर्व मिस इंडिया स्टार ऐंकर सिमरन आहूजा ने किया। सिमरन आहूजा ने कई बड़े बड़े शो और अवॉर्ड्स शो में एंकरिंग की है। उन्हें सेलिब्रिटी एंकर भी कहा जाता है। इस कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी ने ये स्पष्ट कर दिया कि ज्योतिषी जैसी विद्या में वो कमाल कर रही है।

ज्योतिषियों के साथ इस सम्मान समारोह में शिक्षा, कला, आध्यात्मिक, और समाज सेवा क्षेत्र ने उत्कृष्ट काम करने वाली हस्तियों को भी सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें : फैमिली, पूजा और यादें… आलिया भट्ट की नई तस्वीरों पर फैंस ने लुटाया प्यार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here