भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच से पहले यूं चल रहा अव्यवस्थाओं का खेल

0
286

लखनऊ। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला  छह अक्टूबर को लखनऊ अटल बिहारी बाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है लेकिन इससे पहले ही मैच की व्यवस्था को लेकर ऐसा बवाल मचा है कि आयोजक सवालों के घेरे में है।

फिर चाहे वो उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के पदाधिकारीगण हो या फिर इकाना स्टेडियम का मैनेजमेंट जिनके मैच की तैयारियां पूरी होने के दावों पर प्रश्नचिन्ह लग गया है। वैसे  टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया छह अक्टूबर को रवानगी के चलते भले ही इस वनडे सीरीज में भारत की बी टीम खेल ले रही है

लेकिन खेलप्रेमियों में इसका खासा क्रेज है लेकिन इस उत्साह पर टिकट बिक्री की बदइंतजामी पानी फेर दे रही है। जहां तमाम तरह के दावों के बाद भी ऑनलाइन टिकट काे लेने के लिए स्टेडियम तक आना पड़ रहा है और आयोजकों के मनमाने रवैये के चलते मन-मसोस कर रह जाना पड़ रहा है।

दरअसल टिकटों को लेकर मिल रही खबरे यूपीसीए पर सवालिया निशान लगा रही है और यूपीसीए और मैच से जुड़े जिम्मेदारों को इस बारे में ध्यान देने की फुर्सत नहीं है या कह ले यूपीसीए और स्टेडियम प्रबंधन कानों में तेल डाले बैठा है। स्टेडियम से मिल रही मीडिया रिपोट्र के अनुसार भारत दक्षिण अफ्रीका मैच से पहले ही अव्यवस्था का खेल हो रहा है

ये भी पढ़े : नेशनल गेम्स राउंडअप : हाशिका का चौथा गोल्ड, ऋतिका श्रीराम की गोल्डन हैट-ट्रिक

और टिकटों की मारा-मारी देखने को मिल रही है जहां  लखनऊ में  मूसलाधार बारिश के बावजूद घंटों स्टेडियम के बाहर टिकट लेने के लिए जूझना पड़ रहा है। न्यूज एजेंसी के अनुसार लोगों ने बताया कि पहले तो ऑनलाइन टिकट बुक, कन्विनिएंस फीस के नाम पर एक्स्ट्रा चार्ज भी लिया

फिर स्टेडियम की ओर से यह मैसेज मिला कि टिकट तो  बॉक्स ऑफिस पर आकर ही मिलेगा और जब घंटों लाइन में लग कर काउंटर पर पहुंचो तो जवाब मिलता है कि टिकट की फोटो कॉपी और आधार कार्ड लाना तब टिकट मिलेगा।  ये कहा जा सकता है कि क्रिकेट प्रेमियों की भावनाओं का यूपीसीए और स्टेडियम प्रबंधन ने मजाक बना कर रख दिया है।

वहीं टिकट लेने आए क्रिकेट फैंस ने एक न्यूज वेबसाइट को कहा कि मैच के दिन सुबह 11 बजे तक टिकट काउंटर से टिकट मिलने की बात थी लेकिन फिर कहा कि कल नहीं मिलेगा

जिस वजह से लोगों में असमंजस की स्थिति बन गई और सुबह से ही लोग लाइन में लगने पर मजबूर है।वहीं यूपीसीए और स्टेडियम प्रबंधन का रवैया कुछ ऐसा है कि उन्हें तो कुछ फुर्सत ही नहीं है और आलम ये है कि जब जिम्मदारों को फोन किया गया तो फोन स्विच ऑफ मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here